IND vs WI: मैच छोड़ वीजा के लिए इंटरव्यू देने जा रहे हैं खिलाड़ी, अमेरिका से WI ही शिफ्ट हो सकते हैं मैच

IND vs WI: मैच छोड़ वीजा के लिए इंटरव्यू देने जा रहे हैं खिलाड़ी, अमेरिका से WI ही शिफ्ट हो सकते हैं मैच

भारत और वेस्टइंडीज (India and West Indies) के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज को शायद ही कभी कोई भुला पाएगा. कारण क्रिकेट नहीं बल्कि उससे उलट जो सबकुछ हो रहा है हम उसकी बात कर रहे हैं. दोनों टीमों के बीच फिलहाल सीरीज 1-1 की बराबरी पर है. लेकिन दूसरे टी20 से पहले कुछ ऐसा हुआ जिसकी उम्मीद किसी को नहीं थी. खिलाड़ियों के किट बैग्स समय पर न पहुंच पाने के कारण मैच को काफी देर से शुरू किया गया. वहीं तीसरा टी20 ठीक इसके अगले दिन बाद है. ऐसे में वेस्टइंडीज ने फैसला किया है खिलाड़ियों को आराम मिले इसलिए तीसरे टी20 को 1.5 घंटे बाद शुरू किया जाएगा. चूंकी सीरीज के आखिरी दो मैच अमेरिका में होने वाले लेकिन इससे पहले एक दिलचस्प बात सामने आई है.

मैच छोड़ इंटरव्यू के लिए जा रहे हैं खिलाड़ी
तीसरे टी20 के बाद आखिर के दो टी20 मैचों का आयोजन अमेरिका के फ्लोरिडा में होने वाला है. लेकिन वीजा की दिक्कत के चलते हो सकता है कि दोनों मैचों को वेस्टइंडीज ही शिफ्ट कर दिया जाए. स्पोर्ट्स तक से जुड़े संवाददाता विमल कुमार की मानें तो खिलाड़ी मैच छोड़कर वीजा इंटरव्यू के लिए जा रहे हैं और इसमें वेस्टइंडीज के ज्यादा खिलाड़ी शामिल हैं.

बता दें कि भारतीय टीम में भी कई युवा खिलाड़ी हैं जिनके पास अमेरिका का वीजा नहीं है. ऐसे में उन्हें भी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. रिपोर्ट के अनुसार वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड इस दिक्कत को दूर करने की कोशिश कर रहा है लेकिन कहा ये जा रहा है कि सही समय पर खिलाड़ियों को वीजा में दिक्कत आ सकती है.

फिलहाल जो मैच चल रहे हैं वो सेंट किट्स में खेले जा रहे हैं लेकिन विंडीज के खिलाड़ियों को इंटरव्यू देने के लिए त्रिनिदाद जाना पड़ रहा है. ऐसे में कहा जा रहा है कि, खिलाड़ियों को सेंट किट्स में भी वीजा दिए जाएंगे.