Ind vs WI : कौन है 20 साल का युवा गेंदबाज, जिसे द्रविड़ ने जडेजा की जगह टीम इंडिया की प्रैक्टिस में दिया मौका

Ind vs WI : कौन है 20 साल का युवा गेंदबाज, जिसे द्रविड़ ने जडेजा की जगह टीम इंडिया की प्रैक्टिस में दिया मौका

इंग्लैंड (England vs India) में तीन वनडे और इतने ही टी20 मैचों की सीरीज में जीत हासिल कर तिरंगा लहराने वाली टीम इंडिया (India vs West Indies) अब वेस्टइंडीज पहुंच चुकी है. मगर वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज से पहले भारत को बड़ा झटका लगा है. क्योंकि टीम इंडिया के हरफनमौला खिलाड़ी रवींद्र जडेजा के घुटने में चोट आई है और शायद वह पहले मैच में खेलते दिखाई नहीं देंगे. ऐसे में जडेजा को चोटिल देख कोच राहुल द्रविड़ ने एक बड़ा कदम उठाया और 20 साल के लेफ्ट आर्म स्पिनर को भारतीय टीम से नेट गेंदबाज के तौर पर जोड़ा. आमिर अली नाम के इस गेंदबाज ने भारतीय बल्लेबाजों को जमकर अभ्यास कराया. जिसका वीडियो सामने आया है.

बारिश के चलते हुई इनडोर प्रैक्टिस 
गौरतलब है कि वनडे सीरीज की शुरुआत से पहले जब टीम इंडिया प्रैक्टिस के लिए पोर्ट ऑफ स्पेन के क्वींस ओवल के मैदान में पहुंची तो सबसे पहले उसका सामना बारिश से हुआ. भयंकर बारिश के चलते टीम इंडिया मैदान में अभ्यास नहीं कर सकी तो सभी ने इनडोर अभ्यास किया. इस प्रैक्टिस सेशन के दौरान ही राहुल द्रविड़ ने वेस्टइंडीज के कुछ गेंदबाजों को बुलाया. द्रविड़ ने ख़ास तौर पर कहा था कि उन्हें लेफ्ट आर्म स्पिनर ही चाहिए.

आमिर अली को दिए ख़ास टिप्स 
इस तरह द्रविड़ की मांग से आमिर अली की किस्मत चमकी और उन्हें भारतीय खिलाड़ियों को नेट्स में गेंदबाजी करने का मौका मिला. आमिर की गेंदों का सभी बल्लेबाजों ने सामना किया. जिसमें ख़ास तौरपर शुभमन गिल भी उनकी गेंदों पर अभ्यास करते नजर आए. इस दौरान खेल पत्रकार विमल कुमार ने आमिर अली से बात भी की. आमिर ने भारतीय खिलाड़ियों के साथ प्रैक्टिस सेशन के बारे में कहा, "एक अंतरराष्ट्रीय बल्लेबाज को गेंदबाजी करना शानदार अनुभव था। मैंने बहुत कुछ सीखा और कोच राहुल द्रविड़ ने अच्छा इनपुट दिया। यह मेरे करियर में एक कदम है और यह एक शानदार अनुभव था."