वेस्ट इंडीज (West Indies) दौरे पर टी20 सीरीज (T20 Series) के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में पांच टी20 के लिए टीम इंडिया का चयन किया गया है. इसमें विराट कोहली नहीं खेलेंगे. उन्हें आराम दिया गया है. वे इस दौरे पर वनडे सीरीज का हिस्सा भी नहीं हैं. तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी इस टीम का हिस्सा नहीं हैं वे भी रेस्ट पर हैं. भारत और वेस्ट इंडीज के बीच टी20 सीरीज की शुरुआत 29 जुलाई से होगी. आखिरी मुकाबला 7 अगस्त को खेला जाएगा. इस सीरीज के पहले तीन मुकाबले कैरेबियन धरती पर खेले जाएंगे जबकि आखिरी दो मैच अमेरिका में होंगे.
बता दें कि केएल राहुल और कुलदीप यादव को भी टीम इंडिया में शामिल किया गया है लेकिन सबकुछ दोनों खिलाड़ियों की फिटनेस पर निर्भर करता है. टीम में मोहम्मद शमी को भी नहीं रखा गया है. जबकि अर्शदीप को मौका मिला है.
वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम
शिखर धवन (कप्तान), रवींद्र जडेजा (उप कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुडा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, आवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह.
भारत का वेस्टइंडीज दौरा
वनडे सीरीज के लिए रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, ऋषभ पंत और हार्दिक पांड्या को आराम दिया गया है. भारत और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज की शुरुआत 22 जुलाई से होगी. पहला वनडे 22 को, दूसरा 24 को और तीसरा 27 जुलाई को खेला जाएगा. सभी मुकाबले क्वींस पार्क ओवल, पोर्ट ऑफ स्पेन, त्रिनिदाद में खेले जाएंगे. वहीं पहला टी20 29 जुलाई को और आखिरी 7 अगस्त को खेला जाएगा.
वनडे सीरीज का शेड्यूल
पहला वनडे: 22 जुलाई, क्वींस पार्क ओवल, पोर्ट ऑफ स्पेन, त्रिनिदाद
दूसरा वनडे: 24 जुलाई, क्वींस पार्क ओवल, पोर्ट ऑफ स्पेन, त्रिनिदाद
तीसरा वनडे: 27 जुलाई, क्वींस पार्क ओवल, पोर्ट ऑफ स्पेन, त्रिनिदाद
टी20 सीरीज का शेड्यूल
पहला टी20: 29 जुलाई, ब्रायन लारा स्टेडियम, तारौबा, त्रिनिदाद
दूसरा टी20: 1 अगस्त, वार्नर पार्क, बस्सेटर, सेंट किट्सो
तीसरा टी20: 2 अगस्त, वार्नर पार्क, बस्सेटर, सेंट किट्सो
चौथा टी20: 6 अगस्त, सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम टर्फ ग्राउंड, लॉडरहिल, फ्लोरिडा
पांचवां टी20: 7 अगस्त, सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम टर्फ ग्राउंड, लॉडरहिल, फ्लोरिडा