भारत और वेस्टइंडीज (India and West Indies) के बीच खेले जा रहे दूसरे वनडे मुकाबले में एक अजीब सा नजारा देखने को मिला. टीम इंडिया के ऑलराउंडर दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) अपनी जर्सी पर टेप लगाकर मैदान पर उतरे थे. हुड्डा ने इसी साल वेस्टइंडीज के खिलाफ अहमदाबाद में वनडे में डेब्यू किया था. लेकिन इस मैच में उनके नाम पर टेप लगा हुआ था जबकि उनकी जर्सी नंबर भी 24 नजर आ रही थी. लेकिन ये सबकुछ क्रिकेट फैंस ने तुरंत पकड़ लिया और ये बता दिया कि ये हुड्डा की खुद की जर्सी नहीं है. हालांकि अंत में पता चल ही गया कि हुड्डा गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा (Prasiddh Krishna) की जर्सी पहनकर मैदान पर उतरे थे.
प्रसिद्ध कृष्णा की जर्सी में दिखे हुड्डा
प्रसिद्ध की जर्सी का नंबर 24 है. दूसरे वनडे में ये खिलाड़ी प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं था. इनकी जगह टीम में आवेश खान को डेब्यू का मौका मिला था. हुड्डा ने यहां बाद में कृष्णा की जर्सी पर टेप लगा दिया.
क्रुणाल पंड्या भी 24 नंबर की जर्सी पहनते हैं
सोशल मीडिया पर फैंस ने तुरंत इस बात का पता लगा लिया और ये बता दिया कि क्रुणाल पंड्या भी 24 नंबर की जर्सी पहनते हैं. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2021 के दौरान दोनों खिलाड़ी आपस में भिड़ गए थे जिसके बाद दोनों की दोस्ती में दरार आ गई थी. इसके बाद हुड्डा ने राजस्थान से खेलना शुरू कर दिया था. लेकिन 2022 आईपीएल के दौरान लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने इन दोनों खिलाड़ियों को एक कर दिया. जिसके बाद दोनों वापस से दोस्त बन गए. इस जर्सी को देखने के बाद कई फैंस ने यहां तक कह दिया कि हुड्डा ने यहां क्रुणाल पंड्या को याद किया है.
बता दें कि वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे मुकाबले में टीम इंडिया के गेंदबाज जब विकेट नहीं ले पा रहे थे तब दीपक हुड्डा ने कमाल किया और टीम इंडिया को काइल मेयर्स के रूप में पहली सफलता दिलाई. हालांकि वेस्टइंडीज ने 50 ओवरों में अंत में 6 विकेट के नुकसान पर कुल 311 रन बना दिए. ओपनर शाय होप ने शतक जड़ा और 115 रन की पारी खेली.