भारत (India) और वेस्ट इंडीज (West Indies) के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज को टीम इंडिया ने 4-1 से अपने नाम किया. भारत ने अंतिम टी20 मुकाबले को 88 रनों से जीता. इस मैच के बाद भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) गोल्फ कार्ट क्रिकेट के मैदान पर चलाते नजर आए. टीम के कई खिलाड़ियों ने गोल्फ कार्ट की सवारी की. इस बीच विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें फैंस के बीच उनकी दीवानगी साफ दिख रही है.
संजू की दीवानगी
राजस्थान रॉयल्स की ओर से ट्वीट किए वीडियो में दिख रहा है कि दिनेश कार्तिक, संजू सैमसन और आर अश्विन गोल्फ कार्ट में बैठे होते. वे स्टेडियम में दर्शकों के बीच पहुंचते हैं तो उनके लिए नारे लगाए जाते हैं. इस पर तीनों भारतीय खिलाड़ी फैंस को देखकर हाथ उठाते हैं. बाद में दर्शक संजू-संजू चिल्लाने लगते हैं. इस पर संजू सैमसन फैंस को सेल्यूट करते हैं. फिर दर्शक अश्विन के लिए भी नारे लगाते हैं तो कार्तिक और संजू उनका हाथ ऊपर उठाते हैं.
इस दौरान टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा गोल्फ कार्ट की ड्राइविंग सीट पर बैठे होते हैं. वे भी दर्शकों का अभिवादन स्वीकार करते हैं. राजस्थान रॉयल्स ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'दर्शकों ने संजू को प्यार दिया और उन्होंने दर्शकों को प्यार वापस किया.'
एशिया कप के लिए नहीं मिला मौका
संजू सैमसन ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के पांचों मुकाबले खेले थे. इस सीरीज में उन्होंने 54 रन की अर्धशतकीय पारी खेली. साथ ही चौथे टी20 मुकाबले में नाबाद 30 रन की अहम पारी खेली थी. हालांकि उऩ्हें एशिया कप की भारतीय टीम में जगह नहीं मिली है. इसके बाद सोशल मीडिया में उनके लिए काफी सहानुभूति भी देखी गई. संजू ने 2015 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था. डेब्यू के 7 साल होने के बाद भी वे टीम में जगह पक्की नहीं कर पाए हैं.
संजू का करियर
संजू सैमसन ने अभी तक टीम इंडिया के लिए चार वनडे में 39.3 की औसत से 118 रन बनाए. वहीं 16 टी20 इंटरनेशनल में 21 की औसत से 296 रन बनाए. अगर संजू के आईपीएल में प्रदर्शन की बात की जाए तो उन्होंने 138 मैचों में 3526 रन बनाए हैं.