IND vs WI 2nd T20 Weather Report: मैच से पहले जान लीजिए मौसम का हाल, क्या रोमांच बिगाड़ेगी बारिश?

IND vs WI 2nd T20 Weather Report: मैच से पहले जान लीजिए मौसम का हाल, क्या रोमांच बिगाड़ेगी बारिश?

भारत और वेस्टइंडीज (India and West Indies) के बीच दूसरा टी20 1 अगस्त को सेंट किट्स के वॉर्नर पार्क में खेला जाएगा. भारतीय टीम पहला टी20 जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना चुकी है. पहले मुकाबले में भारत ने वेस्टइंडीज को 68 रन से हराया था. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 6 विकेट के नुकसान पर 190 रन बनाए थे. इसमें सबसे ज्यादा कप्तान रोहित ने 64 रन की पारी खेली थी. लेकिन वेस्टइंडीज की पूरी टीम यहां 8 विकेट पर 122 रन ही बना पाई. ऐसे में रोहित एंड कंपनी दूसरे टी20 पर कब्जा कर सीरीज में और मजबूत बने रहना चाहेगी. लेकिन इन सबके बीच मैच पर खराब मौसम की मार पड़ सकती है.

 

मौसम का हाल
दोनों टीमों के  बीच ये मुकाबला सेंट किट्स के वॉर्नर पार्क में खेला जाना है जहां बारिश आने की संभावना है. तापमान यहां 30 से 26 डिग्री सेल्सियस हो सकता है. वहीं हवा की रफ्तार 27 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी. जबकि ह्यूमिडिटी 73 प्रतिशत होगी. बारिश की बात करें तो इसके 30 प्रतिशत आसार हैं.

 

हेड टू हेड
वेस्टइंडीज का यहां ट्रैक रिकॉर्ड अच्छा है. कैरेबियाई टीम ने यहां 10 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. इसमें उसे 6 में जीत और 2 में हार मिली है. 2 मुकाबले बेनतीजा समाप्त हुए थे.

 

भारत बना सकता है बड़ा रिकॉर्ड
अगर भारतीय टीम यह मैच जीत लेती है तो वह वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे ज्यादा टी-20 मैच जीतने के मामले में पाकिस्तान के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेगी. भारत ने वेस्टइंडीज के अब तक 21 मैच खेले हैं. इसमें उसे 14 में जीत मिली है और 6 में हार. 1 मुकाबला नो रिजल्ट रहा है.

 

दोनों टीमें: 
वेस्टइंडीज टीम: निकोलस पूरन (कप्तान), रोवमैन पॉवेल (उप कप्तान), शमरह ब्रूक्स, डोमिनिक ड्रेक्स, शिमरोन हेटमायर, जेसन होल्डर, अकील होसेन, अल्जारी जोसेफ, ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, ओबेद मैककॉय, कीमो पॉल, रोमारियो शेफर्ड, ओडियन स्मिथ, डेवोन थॉमस, हेडन वॉल्श जूनियर.

 

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, अक्षर पटेल, दीपक हुड्डा, हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, दिनेश कार्तिक, ईशान किशन, ऋषभ पंत, अर्शदीप सिंह, आवेश खान, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई.