दीपक हुड्डा बने टीम इंडिया की जीत की गारंटी, वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने की कर रहे हैं तैयारी

दीपक हुड्डा बने टीम इंडिया की जीत की गारंटी, वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने की कर रहे हैं तैयारी

दीपक हुड्डा के लिए पिछले छह महीने काफी अहम रहे हैं. इस दौरान आईपीएल 2022 में उन्होंने लखनऊ सुपर जाएंट्स के लिए अच्छा प्रदर्शन किया. साथ ही टीम इंडिया में जगह बनाई और भारतीय टी20 टीम का अभिन्न हिस्सा बनकर उभरे हैं. फरवरी 2022 में उन्होंने डेब्यू किया और इसके बाद से बिंदास बैटिंग के जरिए मिडिल ऑर्डर में जगह पक्की करने का काम किया. वे जब भी टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा रहे हैं तब भारत को जीत मिली है. इसके चलते वे इतिहास बनाने के करीब हैं.

दीपक हुड्डा ने फरवरी में डेब्यू करने के बाद से भारत के लिए 14 मुकाबले खेले हैं. इन सबमें टीम इंडिया ने जीत दर्ज की है. हुड्डा ने इस दौरान भारत के लिए टी20 और वनडे दोनों फॉर्मेट खेले हैं. अभी वे 14 जीत के साथ डेब्यू के बाद लगातार सबसे ज्यादा मैच जीतने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. अगर वे 2 मैच और लगातार जीतते हैं तो रोमानिया के सात्विक नदीगोटला के 15 मैचों के रिकॉर्ड को ध्वस्त कर देंगे.

इन खिलाड़ियों का रिकॉर्ड तोड़ा

ऐसा रहा है हुड्डा का करियर

डेब्यू के बाद से दीपक हुड्डा ने टी20 और वनडे दोनों में अच्छी पारियां खेली हैं. उन्होंने नौ टी20 मैचों में एक शतक की मदद से 274 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 161.17 का रहा और औसत  54.80 का है. टी20 क्रिकेट में हुड्डा ने आयरलैंड के खिलाफ शतकीय पारी खेली थी. अब वनडे क्रिकेट की बात करें तो उन्होंने पांच मैच खेले हैं और 38.33 की औसत से 115 रन बनाए हैं. उनके हालिया प्रदर्शन को देखते हुए सेलेक्टर्स ने उन्हें आगे की सीरीज के लिए भी उन्हें टीम में रखा है.