जिम्बाब्वे के खिलाफ वापसी करने वाले केएल राहुल का चौंकाने वाला बयान, कहा- मैं थक गया हूं

जिम्बाब्वे के खिलाफ वापसी करने वाले केएल राहुल का चौंकाने वाला बयान, कहा- मैं थक गया हूं

जिम्बाब्वे (Zimbabwe) को 2-0 से हराने के बाद टीम इंडिया (Team India) को पूरा भरोसा था वो तीसरे मैच पर भी कब्जा करेगी. हुआ भी कुछ ऐसा और भारत ने तीसरा मैच भी 13 रन से जीतकर सीरीज को क्लीन स्वीप कर लिया. लेकिन मेन इन ब्लू के लिए तीसरा मैच जीतना थोड़ा मुश्किल रहा. भारत ने पहली पारी में 289 रन बनाए जहां शुभमन गिल ने अपने करियर का पहला वनडे शतक जड़ा. ऐसे में जिम्बाब्वे की तरफ से ये कमाल सिकंदर रजा ने किया लेकन वो टीम को जीत नहीं दिला पाए.

भारत की सीरीज जीत के बाद, कप्तान केएल राहुल ने कहा कि वह प्रदर्शन से खुश हैं, लेकिन अगर वे चीजों को थोड़ा पहले समेट लेते तो उन्हें खुशी होती. हम मैच को काफी अंदर तक लेकर गए. गेंदबाजों का यहां टेस्ट हुआ लेकिन अंत में हमें जीत मिली.

मैं थक गया हूं
वहीं, खुद की वापसी को लेकर उन्होंने कहा, "लगभग 120 ओवर फील्डिंग की, बल्ले से भी कुछ समय मिला. मैं कुछ महीनों के बाद वापस आकर थक गया हूं, लेकिन हम सब भारत के लिए खेलते हुए यही करना चाहते हैं. (गिल पर) वह आईपीएल के बाद से ही अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं. उनका खेलना आंखों को बहुत भाता है. उन्हें अति आत्मविश्वास में नहीं देखा. इसके लिए संयम की आवश्यकता है, यह दिखाने के लिए कि उस तरह का स्वभाव अच्छा है."