भारत ने जिम्बाब्वे (India and Zimbabwe) को आखिरी वनडे में 13 रन से हराकर तीसरा और फाइनल मैच अपने नाम कर लिया. इस तरह टीम ने 3-0 से सीरीज भी जीत ली. जीत के हीरो शुभमन गिल (Shubman Gill) रहे जिन्होंने अपना पहला वनडे शतक जड़ा. इस तरह भारत ने 8 विकेट के नुकसान पर कुल 289 रन बनाए. गिल ने 82 गेंद पर अपना शतक जड़ा. वहीं जिम्बाब्वे की तरफ से सिकंदर रजा ने कमाल की बल्लेबाजी की और उन्होंने भी शतक पूरा किया. लेकिन उनके आउट होते ही टीम मैच हार गई.
भारतीय खिलाड़ियों के मूव्स
हालांकि मैच के बाद जो हुआ उसकी उम्मीद फैंस ने भी नहीं की थी. टीम इंडिया ने मैच के बाद ऐसा जबरदस्त डांस किया जो पहली बार देखने को मिला. भारतीय टीम ने बॉलीवुड के मशहूर गाने काला चश्मा पर डांस किया. टीम के उप- कप्तान शिखर धवन ने वीडियो को सोशल मीडिया पर पोस्ट भी किया है. कैप्शन में उन्होंने लिखा है कि, इस तरह हम जीत का जश्न मनाते हैं.
सीरीज की बात करें तो ये केएल राहुल के लिए कप्तान के तौर पर पहली सीरीज जीत है. उन्हें बीसीसीआई की मेडिकल टीम के जरिए फिट घोषित करने के बाद टीम का कप्तान बनाया गया था. राहुल साल 2022 आईपीएल के बाद एक भी इंटरनेशनल मैच नहीं खेल पाए थे. ऐसे में उनके लिए ये सीरीज जरूरी थी. हालांकि राहुल का सीरीज में कुछ खास न कर पाना टीम इंडिया के लिए चिंता का विषय बन सकता है.