केएल राहुल (Kl Rahul) की युवा सेना ने भारत और जिम्बाब्वे (Zimbabwe) के बीच खेले गए पहले वनडे मुकाबले में आसानी से 10 विकेट से जीत दर्ज कर ली है. हरारे स्पोर्ट्स क्लब (Harare Sports Club) में खेले गए इस मुकाबले में पहले भारतीय गेंदबाजों का धमाल देखने को मिला, वहीं बाद में अकेले ओपनर्स ने ही टीम को जीत दिला दी. केएल राहुल ने टॉस के दौरान ही कहा था कि वो इस कंडीशन का अच्छा इस्तेमाल करना चाहते हैं. ऐसे में शिखर धवन और शुभमन गिल को लक्ष्य का पीछा करने में कोई दिक्कत नहीं हुई और दोनों बल्लेबाजों ने 190 रन के लक्ष्य को 30.5 ओवरों में बिना किसी नुकसान के हासिल कर लिया. इस तरह टीम ने 10 विकेट से जीत दर्ज ली.
भारत के शिखर धवन 81 और शुभमन गिल 82 रन बनाकर नाबाद रहे. इस जीत के साथ ही भारत ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. सीरीज का दूसरा मैच इसी मैदान पर शनिवार के दिन खेला जाएगा. इस जीत के साथ भारत ने जिम्बाब्वे के खिलाफ एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. भारत ने जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे में सबसे ज्यादा लगातार जीत हासिल की है. भारत ने 2013-22 तक कुल 13 मैचों में लगातार जीत हासिल की है.
जिम्बाब्वे की टीम हुई ढेर
भारत ने जिम्बाब्वे की पारी को 40.3 ओवर में 189 रन पर समेट दिया. जिम्बाब्वे की ओर से कप्तान रेजिस चकाबवा ने सबसे ज्यादा 35 रन बनाए. वहीं, ब्रैड इवांस ने 33 और रिचर्ड एंगारवा ने 34 रन की पारी खेली. भारत के लिए टीम में वापसी करने वाले तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने घातक गेंदबाजी की. उन्होंने सात ओवर में 27 रन देकर तीन विकेट झटके. वहीं, प्रसिद्ध कृष्णा और अक्षर पटेल ने भी तीन-तीन विकेट लिए.
भारतीय गेंदबाजी की बात करें तो यहां हर गेंदबाज ने धमाल मचाया. दीपक चाहर कई दिनों बाद टीम में वापसी कर रहे थे और वापसी करते ही उन्होंने कमाल कर दिया. दीपक ने 7 ओवर फेंके और 27 रन देकर कुल 3 विकेट अपने नाम किए. वहीं सिराज को भी 1 विकेट मिला. इसके अलावा कुलदीप एक भी विकेट नहीं ले पाए. लेकिन प्रसिद्ध कृष्णा ने 8 ओवर फेंके और 50 रन देकर कुल 3 विकेट लिए. वहीं अक्षर पटेल की भी फिरकी चली और इस गेंदबाज ने 7.3 ओवरों में कुल 24 रन देकर 3 विकेट लिए.