संजू सैमसन ने टीम इंडिया में लगातार मौके नहीं मिलने पर कही दिल की बात, बोले- मुश्किलों भरा...

संजू सैमसन ने टीम इंडिया में लगातार मौके नहीं मिलने पर कही दिल की बात, बोले- मुश्किलों भरा...

भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय करियर के दौरान भारतीय टीम में नियमित रूप खेलने का मौका नहीं मिल पाना उनके लिए मुश्किलों भरा रहा है लेकिन वह सकारात्मक रहने को प्राथमिकता देते हैं. किशोरावस्था में ही अपने प्रदर्शन से सुर्खियां बटोरने वाले सैमसन ने यहां 2015 में जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया लेकिन तब से केरल के इस क्रिकेटर ने अब तक सिर्फ सात वनडे और 16 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले ही खेले हैं.

सैमसन को अंतत: हाल में आयरलैंड, वेस्टइंडीज और जिम्बाब्वे के दौरे पर जाने वाली दूसरे दर्जे की भारतीय टीम में जगह मिली. यूएई में होने वाले एशिया कप में हालांकि एक बार फिर नियमित विकेटकीपर ऋषभ पंत के लिए उन्हें जगह खाली करनी होगी. सैमसन ने भारत-जिम्बाब्वे सीरीज के आधिकारिक प्रसारणकर्ता से कहा, ‘मैं इस चीज पर विश्वास करता हूं कि आपके करियर में चाहे जो भी हो आपको इसे सकारात्मक रूप से लेना चाहिए. यह काफी मुश्किल होता है, निश्चित तौर पर आपको परेशान करता है जब आपको पता होता है कि आपके सभी मित्र खेल रहे हैं और आप नहीं.’

सैमसन को मिलता है भरपूर समर्थन

उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि यहां (दर्शकों के बीच) काफी मलयाली हैं क्योंकि मुझे ‘चेटा-चेटा’(बड़ा भाई) सुनाई देता है जिससे मुझे गर्व महसूस होता है.’ आईपीएल इतिहास में राजस्थान रॉयल्स के दूसरी बार इस साल फाइनल में जगह बनाने के दौरान टीम की अगुआई करने वाले सैमसन ने एक खिलाड़ी के रूप में अपनी प्रगति का श्रेय घरेलू क्रिकेट को दिया.