संजू सैमसन को लेकर लंबे समय से यह शिकायत रही है कि वे टीम इंडिया में आने पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाते हैं. उनकी गिनती देश के सबसे प्रतिभाशाली विकेटकीपर बल्लेबाजों में होती है. संजू सैमसन ने काफी समय पहले भारतीय टीम में डेब्यू किया था लेकिन उनकी जगह पक्की नहीं हो पाई. लेकिन साल 2022 में संजू ने अपने खेल से प्रभावित किया है. उन्होंने वनडे और टी20 दोनों ही फॉर्मेट में मौका मिलने पर टीम के लिए उपयोगी रन बनाए हैं. ऐसे में आगे के लिए उनका दावा मजबूत हुआ है.
संजू सैमसन अभी जिम्बाब्वे के दौरे पर हैं. यहां पर दूसरे मुकाबले में उनकी बैटिंग आई और उन्होंने शानदार पारी खेली. लगातार गिरते विकेटों के बीच उन्होंने नाबाद 43 रन की पारी खेली. उनके बल्ले से तीन चौके और चार छक्के आए. इस दौरान उनकी स्ट्राइक रेट 110.25 की रही.
ऐसा रहा है संजू का इंटरनेशनल करियर