शुभमन गिल ने ठोका तूफानी शतक, तोड़ डाला रोहित शर्मा का बड़ा रिकॉर्ड

शुभमन गिल ने ठोका तूफानी शतक, तोड़ डाला रोहित शर्मा का बड़ा रिकॉर्ड

शुभमन गिल ने वनडे क्रिकेट में अपना पहला शतक लगा दिया. जिम्बाब्वे के खिलाफ तीसरे वनडे मुकाबले में उन्होंने 82 गेंद में शतक पूरा किया. जोरदार फॉर्म में खेल रहे शुभमन गिल ने करियर के नौवें मैच में पहला वनडे शतक लगाया. उन्होंने भारतीय पारी के 44वें ओवर की पहली गेंद पर एक रन लिया और 100 रन का आंकड़ा छुआ. इसके बाद हेलमेट उतारा और ड्रेसिंग रूम की तरफ सिर झुकाकर अभिवादन स्वीकार किया. टीम के कप्तान केएल राहुल और बाकी कोचिंग स्टाफ ने तालियां बजाकर उनका हौंसला बढ़ाया. 

शुभमन ने 130 रन की पारी खेली और वे भारतीय पारी के आखिरी ओवर में ब्रेड इवांस की गेंद पर आउट हुए. शुभमन ने शतकीय पारी के दौरान 97 गेंद का सामना किया और 15 चौके व एक छक्का लगाया. उनकी पारी की बदौलत भारत ने आखिरी वनडे मुकाबले में पहले बैटिंग करते हुए आठ विकेट पर 289 रन का स्कोर खड़ा किया.

रोहित शर्मा को छोड़ा पीछे

 

फिफ्टी के बाद तेज की रनगति

शुभमन गिल अभी जोरदार फॉर्म में हैं. वे नंबर तीन पर बैटिंग के लिए उतरे थे. उन्होंने 51 गेंद में 50 रन पूरे किए लेकिन इसके बाद रनगति को तेज कर दिया. अगले 50 रन केवल 31 गेंद में पूरे किए. इससे पहले वनडे में उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 98 रन था जो उन्होंने पिछले महीने वेस्ट इंडीज के खिलाफ बनाया था.

 

तोड़ा सचिन का रिकॉर्ड

शुभमन गिल ने अपनी शतकीय पारी से अंबाती रायडू का रिकॉर्ड भी तोड़ा. गिल अब जिम्बाब्वे की धरती पर सर्वोच्च स्कोर बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं. उनसे पहले सचिन तेंदुलकर ने 1998 में नाबाद 127 रन की पारी खेली थी.