भारत को जीत के लिए चाहिए था 1 रन, संजू-संजू के नारों के बीच हुआ कुछ ऐसा कि Video हो गया वायरल

भारत को जीत के लिए चाहिए था 1 रन, संजू-संजू के नारों के बीच हुआ कुछ ऐसा कि Video हो गया वायरल

टीम इंडिया इन दिनों जिम्बाब्वे (India vs Zimbabwe) दौरे पर है. जहां पर तीन वनडे मैचों की सीरीज में केएल राहुल (KL Rahul) की कप्तानी वाली टीम इंडिया (Team India) ने 2-0 से अजेय बढ़त हासिल कर ली है. हालांकि इसी बीच टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samon) का एक वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) में जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें फैंस जिम्बाब्वे में संजू, संजू...के नारे लगे रहे थे और भारत को सिर्फ एक रन की दरकार थी. तभी संजू ने फैंस की चैंट सुनी और महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के अवतार में छक्का जड़कर मैच की फिनिश कर डाला. संजू के इस छक्के से फैंस का दिल जीत लिया और सोशल मीडिया पर फैंस इस बल्लेबाज के मुरीद भी हो गए.

कब हुई घटना 
मैच के अंतिम समय के दौरान जब संजू बल्लेबाजी कर रहे थे तो टीम इंडिया को जीत के लिए सिर्फ एक रन की दरकार थी. ऐसे में भारतीय फैंस मैदान में संजू, संजू.. के नारे लगा रहे थे. तभी 26वां ओवर लेकर आए इनोसेंट की चौथी गेंद पर संजू ने जब एक रन चाहिए थे तो फैंस का दिल जीतने के लिए छक्का जड़कर मैच को समाप्त कर डाला. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. इस तरह संजू 39 गेंदों पर 3 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 43 रनों की नाबाद पारी खेल कर वापस लौटे. जिसके लिए उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहली बार मैन ऑफ़ द मैच अवार्ड से नवाजा गया.

 

ऐसे में करियर का पहला मैन ऑफ़ द मैच अवार्ड जीतने के बाद संजू ने कहा, "आप जितना ज्यादा समय मैदान पर बिताते हैं, इससे आपको अच्छा महसूस होता है. देश के लिए ऐसा करना और भी खास है. मैंने तीन कैच लिए, लेकिन मैं स्टंपिंग करने से चूक गया. वास्तव में कीपिंग और बल्लेबाजी का आनंद ले रहे हैं. मुझे लगता है कि वे (भारतीय गेंदबाज) वास्तव में अच्छी गेंदबाजी कर रहे थे, बहुत सारी गेंदें मेरे पास आईं."