भारतीय ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) अभी भी वनडे में अपने पहले मैच का इंतजार कर रहे हैं. केएल राहुल की कप्तानी में टीम इंडिया जिम्बाब्वे (Zimbabwe) के खिलाफ टीम 3 मैचों का वनडे सीरीज खेल रही है जहां आखिरी मैच में उन्हें मौका दिया जा सकता है. युवा ओपनर को पहले दो मैचों में प्लेइंग 11 में शामिल नहीं किया गया था. लेकिन प्लेइंग 11 में न होने के बावजूद भी ऋतुराज अपने जवाब से सुर्खियां बटोर रहे हैं. भारतीय ओपनर को बीसीसीआई ने सवाल- जवाब सेशन में बिठाया और उनसे काफी कुछ पूछा.
बीसीसीआई ने उनसे सबसे पहला सवाल ये पूछा कि, टेनिस में उन्हें राफेल नडाल और नोवाक जोकोविच में से कौन पसंद आता है तो इसमें उन्होंने दोनों खिलाड़ियों को महान बताया. हालांकि उन्होंने इन दोनों ऑप्शन से हटाकर रोजर फेडरेर को सबसे महान बताया. लेकिन इस दौरान सबसे बड़ा सवाल जब उनसे पूछा गया तो उन्होंने अपने जवाब से सभी को चौंका दिया.
बता दें कि गायकवाड़ ने अब तक वनडे में डेब्यू नहीं किया है. 25 साल के इस बल्लेबाज ने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए 9 टी20 मुकाबले खेले हैं. चेन्नई के इस बल्लेबाज ने श्रीलंका के खिलाफ अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था. भारतीय ओपनर को आखिरी बार आयरलैंड सीरीज में मौका मिला था. गायवाड़ ने भारत के लिए 9 इंटरनेशनल मैचों में कुल 135 रन बनाए हैं.