छोटे लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत का टॉप ऑर्डर भले ही लड़खड़ा गया हो लेकिन कप्तान केएल राहुल (Kl Rahul) ने कहा कि उनकी टीम नर्वस नहीं थी. भारत ने दूसरे वनडे में जिम्बाब्वे को पांच विकेट से हराकर सीरीज जीत ली. जीत के लिये 162 रन के लक्ष्य के जवाब में भारत ने चार विकेट 97 रन पर गंवा दिये थे लेकिन संजू सैमसन (Sanju Samson) ने 39 गेंद में 43 रन बनाकर टीम को 24. 2 ओवर बाकी रहते जीत दिलाई. राहुल ने मैच के बाद कहा ,‘‘ हमारी बल्लेबाजी में गहराई है और मध्यक्रम के बल्लेबाजों को मौका मिलना अच्छा रहा. हम नर्वस नहीं थे.’’
सस्ते में हुआ आउट, लेकिन बुरा नहीं लगा
भारतीय कप्तान केएल राहुल ने जिम्बाब्वे से दूसरा वनडे पांच विकेट से जीतने के बाद शनिवार को कहा कि हर किसी का बुरा दिन आता है, मुझे बिल्कुल बुरा नहीं लगा जब मैं जल्दी आउट हो गया. राहुल ने मैच के बाद कहा, 'आज दूसरे लड़कों का दिन था, स्कोर छोटा था तो हमने पूरा लुत्फ लिया. मैं ओपन करने इसी वजह से आया था कि पिच पर समय बिता सकूं लेकिन ऐसा नहीं हो सका. उनके पास कई अच्छे गेंदबाज हैं.' ऐसे में राहुल के इस बयान पर सोशल मीडिया पर हड़कंप मच गया है और कई क्रिकेट फैंस अब राहुल को ट्रोल कर रहे हैं. दौरे की शुरुआत में राहुल टीम का हिस्सा नहीं थे लेकिन बाद में उन्हें फिट घोषित कर टीम का कप्तान बना दिया गया. ऐसे में फैंस को उम्मीद थी कि राहुल पहले वनडे में ओपन करेंगे लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया. वहीं दूसरे वनडे में भी वो फेल रहे. अब फैंस को ये चिंता सताने लगी है कि राहुल एशिया कप में कैसा प्रदर्शन करेंगे. पिछले कुछ समय से लगातार चोटिल होने के बाद राहुल को एशिया कप और टी20 वर्ल्ड कप के लिए एक बड़े बल्लेबाज के रूप में देखा जा रहा है. ऐसे में राहुल का चलना बेहद जरूरी है.
सीरीज जीत के इरादे से उतरे थे
केएल राहुल ने कहा, 'हमने पिछली सीरीज में भी देखा था तो उन्होंने बांग्लादेश को हराया था. मैंने घर पर बैठकर वह सीरीज देखी थी, कैसे उन्होंने प्रदर्शन किया था. उनके गेंदबाजों ने बल्लेबाजों के तौर पर हमें मुश्किल में डाला.' कप्तान ने कहा, 'हम अच्छा क्रिकेट खेलना चाहते हैं, हम सीरीज जीतने आए हैं. उम्मीद है कि सोमवार को हम एक और बार अच्छा प्रदर्शन करके ऐसा करने में कामयाब रहेंगे. हम जहां भी जाते हैं तो हमें भारतीय फैंस से अच्छा सपोर्ट मिलता है और यह देखकर काफी अच्छा लगता है.'