टीम इंडिया के युवा बैटर और जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 सीरीज में डेब्यू करने वाले अभिषेक शर्मा ने दूसरे टी20 में शतक ठोक कमाल कर दिया. पहले टी20 में 0 पर आउट होने वाले और बुरी तरह ट्रोल होने वाले अभिषेक ने दूसरे टी20 में खतरनाक बैटिंग की और सिर्फ 46 गेंद पर शतक ठोक दिया. अभिषेक शर्मा के शतक की बदौलत ही टीम इंडिया को 100 रन से जीत मिली. दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज चल रही है. अभिषेक ने अपनी पारी में 8 छक्के और 7 चौके लगाए और 212.17 की स्ट्राइक रेट से रन बटोरे.
युवराज सिंह और परिवार को किया वीडियो कॉल
अभिषेक शर्मा ने मैच खत्म होने के बाद टीम इंडिया के पूर्व वर्ल्ड कप विजेता खिलाड़ी और अपने गुरु युवराज सिंह को कॉल किया. युवराज जैसे ही कॉल पर आए उन्होंने अभिषेक की पारी की जमकर तारीफ की और कहा कि ये तो बस शुरुआत है आगे और अच्छा करना है. युवराज ने अभिषेक को ऑल द बेस्ट भी कहा कि. वहीं अभिषेक ने अपने माता- पिता और बहन को भी कॉल किया. इस दौरान अभिषेक का परिवार बेहद खुश था और सभी ने इस युवा बल्लेबाज को बधाई दी.
मैच की बात करें तो भारत ने पहले बल्लेबाजी की और 2 विकेट गंवा कुल 234 रन ठोके. इसके जवाब में जिम्बाब्वे की पूरी टीम 134 रन पर ढेर हो गई. भारत की तरफ से कप्तान शुभमन गिल ने 2, अभिषेक शर्मा ने 100, ऋतुराज गायकवाड़ ने 77 और रिंकू सिंह ने 48 रन की पारी खेली.
शतक उड़ाने के बाद अभिषेक शर्मा ने एक ऐसा खुलासा किया जिसे सुन सभी चौंक गए. अभिषेक ने मैच के प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि मेरा माइंडसेट यही होता है तो अगर पहली गेंद मुझे मारने को मिली तो मैं मारूंगा. और जब मेरा दिन होता है तो सबकुछ सही चलता है. लेकिन अगर नहीं होता तो इससे मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता. क्योंकि मैं माइंडसेट पर काफी ज्यादा अभ्यास करता हूं.
बता दें कि अभिषेक ने अपने बचपन के दोस्त शुभमन गिल का भी शुक्रिया अदा किया. अभिषेक अंडर 19 में भी गिल के साथ खेल चुके हैं. इसके अलावा साल 2018 आईसीसी पुरुष अंडर 19 क्रिकेट वर्ल्ड कप में भी दोनों को एक साथ देखा जा चुका है. अभिषेक ने कहा कि मैंने आज के मैच के लिए शुभमन गिल के बल्ले का इस्तेमाल किया. ऐसे में मैं उन्हें बैट के लिए धन्यवाद करना चाहता हूं. अंडर 12 दिनों से मैं ऐसा करता आ रहा हूं. जब भी दबाव में होता हूं तो मैं बल्ला मांग लेता हूं.
ये भी पढ़ें: