जसप्रीत बुमराह की बात मानने में आनाकानी करते थे अर्शदीप सिंह, तेज गेंदबाज ने खुद किया खुलासा, बताया कैसे हुआ गलती का अहसास

जसप्रीत बुमराह की बात मानने में आनाकानी करते थे अर्शदीप सिंह, तेज गेंदबाज ने खुद किया खुलासा, बताया कैसे हुआ गलती का अहसास
टीम इंडिया के खिलाड़ी

Story Highlights:

अर्शदीप-बुमराह की जोड़ी ने टी20 वर्ल्ड कप में 32 विकेट निकाले थे

बुमराह की सलाह मानने में आनाकानी करते थे अर्शदीप सिंह

टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब टीम इंडिया ने अपने नाम किया था. इस टूर्नामेंट में भारतीय गेंदबाजों ने दमदार खेल दिखाया था. अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह ने भारतीय तेज गेंजबाजी की धार में चार-चांद लगा दिए थे. अर्शदीप 17 विकेट लेकर टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे. वहीं जसप्रीत बुमराह 15 विकेट के साथ प्लेयर ऑफ दी टूर्नामेंट बने थे. लेकिन अब अर्शदीप ने जसप्रीत बुमराह और उनकी सलाह को लेकर बड़ा खुलासा किया है. अर्शदीप ने एक बातचीत में बताया कि वह टी20 वर्ल्ड कप के दौरान जसप्रीत बुमराह की सलाह को मानने में कई बार आनाकानी करते थे.

अर्शदीप सिंह का खुलासा

 

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह टीम इंडिया के सबसे सफल गेंदबाजों में से एक थे. बुमराह भारतीय टीम के सीनियर गेंदबाज हैं. उनकी लीडरशिप में ही तेज गेंदबाजों ने पूरे टूर्नामेंट के दौरान कहर ढाया था. बुमराह और अर्शदीप की जोड़ी ने टी20 वर्ल्ड कप के आठ मैचों में 32 विकेट झटके थे. लेकिन अर्शदीप सिंह कई बार उनकी सलाह को मानने में आनाकानी करते थे. इस बात का खुलासा खुद अर्शदीप ने ही किया है. स्पोर्ट्स स्टार के साथ बातचीत में उन्होंने बताया कि,

 

वह पूरे मैच के दौरान मुझे ये बातें बताते रहते हैं और हमारी चर्चा अक्सर सही हो जाती हैं. क्योंकि मैं एक युवा खिलाड़ी हूं, इसलिए कई बार मैं उनसे असहमत होता हूं. लेकिन बाद में मुझे एहसास हुआ कि अगर मैंने उनकी बात सुनी होती तो जस्सी भाई द्वारा दिए गए सुझाव वास्तव में काम करते. फिर मैं अपनी गलतियों से सीखता हूं और बेहतर होने की कोशिश करता हूं.

 

बता दें कि फाइनल मैच में अर्शदीप और बुमराह की जोड़ी ने कमाल की गेंदबाजी की. दोनों गेंदबाजों ने 8 ओवर में सिर्फ 38 रन देकर 4 विकेट निकाले थे. 

 

ये भी पढ़ें :- 

IND vs SL: भारत-श्रीलंका सीरीज के शेड्यूल में बड़ा बदलाव, अब इस तारीख से शुरू होगी टी20 सीरीज, जानिए पूरा कार्यक्रम

अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की शादी में क्‍यों नहीं गए रोहित शर्मा? संगीत सेरेमनी में नीता अंबानी ने हिटमैन और हार्दिक पंड्या को स्‍टेज पर स्‍पेशल बुलाकर...

Paris Olympics 2024: 26 जुलाई से ओलिंपिक की शुरुआत, लेकिन रग्बी और फुटबॉल के साथ ये 4 खेल पहले ही हो जाएंगे शुरू, जानें क्या है कारण