काश मेरे पास पेड पीआर एजेंसी होती... जिम्बाब्वे दौरे के लिए टीम में नहीं मिली जगह तो गौतम गंभीर के चैंपियन खिलाड़ी ने BCCI पर साधा निशाना

काश मेरे पास पेड पीआर एजेंसी होती... जिम्बाब्वे दौरे के लिए टीम में नहीं मिली जगह तो गौतम गंभीर के चैंपियन खिलाड़ी ने BCCI पर साधा निशाना
विकेट लेने के जश्न मनाते वरुण चक्रवर्ती और केकेआर के खिलाड़ी

Highlights:

वरुण चक्रवर्ती ने बीसीसीआई पर निशाना साधा हैजिम्बाब्वे दौरे पर टीम में न चुने जाने पर उन्होंने कहा कि काश उनके पास पेड पीआर एजेंसी होती

कोलकाता नाइट राइडर्स के स्टार स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने इंस्टाग्राम पर बेहद अजीब मैसेज पोस्ट किया है. तमिलनाडु के क्रिकेटर को जैसे ही जिम्बाब्वे दौरे के लिए 15 सदस्यीय टीम में जगह नहीं मिली वैसे ही उन्होंने बीसीसीआई पर निशाना साध दिया. बीसीसीआई ने जिम्बाब्वे दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है जिसका कप्तान शुभमन गिल को बनाया गया है. ऐसे में 5 खिलाड़ी ऐसे हैं जो इस सीरीज में डेब्यू करेंगे जबकि 6 आईपीएल स्टार्स ऐसे जिन्हें इस सीरीज के लिए टीम में नहीं चुना गया है.

 

 

 

वरुण चक्रवर्ती ने साल 2021 में आखिरी बार भारत के लिए खेला था. आईपीएल 2024 में वो दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे. टूर्नामेंट में इस गेंदबाज ने कुल 21 विकेट लिए थे. ऐसे में बीसीसीआई ने जैसे ही जिम्बाब्वे दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया. वरुण चक्रवर्ती ने इंस्टाग्राम स्टोरी में कहा कि, मैं मेरे पास पेड पीआर एजेंसी होती.

 

बता दें कि वरुण ने टी20 वर्ल्ड कप में भारत के लिए डेब्यू किया था. साल 2021 के बाद उन्हें दोबारा कभी टीम में जगह नहीं मिली. इसके अलावा वरुण ने उस टूर्नामेंट में बेहद खराब प्रदर्शन किया था. वरुण को लेकर कहा जा रहा था कि वो मिस्ट्री स्पिनर हैं. लेकिन उनके खराब प्रदर्शन ने सबकुछ हवा कर दिया. 
 

ज़िम्बाब्वे दौरे के लिए टी20 टीम इंडिया :- शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), नितीश रेड्डी, रियान पराग, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, खलील अहमद, मुकेश कुमार, तुषार देशपांडे.

 

भारत vs जिम्बाब्वे टी20 सीरीज का शेड्यूल :- 

 

 

मैचजगहतारीखसमय
पहला T20Iहरारे6 जुलाईशाम 4.30 बजे
दूसरा T20Iहरारे7 जुलाईशाम 4.30 बजे
तीसरा T20Iहरारे10 जुलाईरात 9.30 बजे
चौथा T20Iहरारे13 जुलाईशाम 4.30 बजे
पांचवां T20Iहरारे14 जुलाईशाम 4.30 बजे

 

ये भी पढ़ें :- 

IND vs AUS : ऑस्ट्रेलिया के सामने अगर टीम इंडिया को मिलती है हार फिर भी कैसे सेमीफाइनल में बनाएगी जगह? जानिए पूरा गणित

IND vs AUS, Weather Forecast: क्‍या भारत-ऑस्‍ट्रेलिया का मुकाबला धुल जाएगा? सेंट लूसिया की भारी बारिश ने बढ़ाई चिंता, जानें टीम इंडिया के आखिरी सुपर 8 मैच का वेदर अपडेट

WI vs SA: रबाडा-यानसन के बीच कैच के चक्‍कर में जोरदार टक्‍कर, खिलाड़ियों की हालत देख मैदान पर मची अफरातफरी, जानें दोनों का हेल्‍थ अपडेट