IND vs ZIM : भारत के लिए टी20 डेब्यू करते ही तुषार देशपांडे को आई धोनी वाली टीम की याद, कहा - CSK में मुझे...

IND vs ZIM : भारत के लिए टी20 डेब्यू करते ही तुषार देशपांडे को आई धोनी वाली टीम की याद, कहा - CSK में मुझे...
IND vs ZIM मैच में डेब्यू से पहले पत्नी संग तुषार देशपांडे

Story Highlights:

IND vs ZIM, Tushar Deshpande : भारत और जिम्बाब्वे के बीच खेल गया चौथा टी20

IND vs ZIM, Tushar Deshpande : तुषार देशपांडे को मिला डेब्यू करने का मौका

IND vs ZIM, Tushar Deshpande : भारत और जिम्बाब्वे के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज के चौथे मैच में टीम इंडिया के लिए तुषार देशपांडे को डेब्यू करने का मौका मिला. देशपपांडे भारत के लिए भारत के लिए टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने वाले 115वें खिलाड़ी बने. देशपांडे आईपीएल में महेंद्र सिंह धोनी वाली चेन्नई सुपर किंग्स से बेहतरीन गेंदबाजी कर रहे थे, जिसका उन्हें ईनाम मिला और डेब्यू करने के बाद उन्होंने सीएसके के लिए दिल की बात कह दी.

तुषार देशपांडे ने क्या कहा ?


मुंबई से आने वाले तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे ने डेब्यू करने के बाद कहा,

मुझे यहां डेब्यू करके बहुत ख़ुशी हो रही है और बचपन का जो भारत के लिए खेलने का सपना था. वह अब पूरा हो चुका है. यहां शानदार मैच हो रहे हैं और मैं टीम को सपोर्ट कर रहा था. सीएसके का हिस्सा होने से मुझे काफी आत्मविश्वास मिला और आईपीएल से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट तक आने में थोड़ा समय लगता है. मैंने शुरू में काफी बल्लेबाजी की है तो नैचुरल तरीके से बैटिंग पर भी फोकस है. बाकी माहौल बहुत अच्छा है और खुलकर खेलने की आजादी है.

 

ये भी पढ़ें :- 

अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की शादी में क्‍यों नहीं गए रोहित शर्मा? संगीत सेरेमनी में नीता अंबानी ने हिटमैन और हार्दिक पंड्या को स्‍टेज पर स्‍पेशल बुलाकर...

जेम्स एंडरसन के रिटायरमेंट पर बाबर आजम कर बठे बड़ी गलती, फैंस ने जमकर लिए मजे तो उठाया ये बड़ा कदम, जानें क्या है मामला ?

2024 Paris Olympics Ticket Price : पेरिस ओलिंपिक में एक करोड़ टिकटों की होगी बिक्री, जानिए नीरज चोपड़ा का मैच देखने के लिए कितनी देनी होगी रकम?