IND vs ZIM: टीम इंडिया ने 29 जून को टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीता था. यह भारतीय टीम के लिए टी20 फॉर्मेट में दूसरा वर्ल्ड कप था. इससे पहले उन्होंने साल 2007 में इस ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था. वर्ल्ड कप के बाद जिम्बाब्वे दौरे के साथ एक नए दौर की भी शुरुआत हो गई है. लेकिन इस बार भारतीय टीम के साथ एक बड़ी गड़बड़ी हो गई. जिम्बाब्वे दौरे पर भारतीय खिलाड़ियों ने जो जर्सी पहनी है उसमें बीसीसीआई के लोगो के ऊपर सिर्फ एक स्टार बना है. जबकि दो बार टी20 में चैंपियन बनने के कारण वहां दो स्टार होने चाहिए थे.
भारत की जर्सी पर सिर्फ एक स्टार
दो बार की टी20 चैंपियन टीम इंडिया जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले मैच में एक स्टार वाली जर्सी में उतरी है. अब ऐसा टी20 वर्ल्ड कप और जिम्बाब्वे दौरे की टाइमिंग के कारण हुआ है. दरअसल दोनों इवेंट के बीच बहुत कम समय था. ऐसा माना जा रहा है कि बीसीसीआई ने दौरे के लिए जर्सी पहले ही छपवा ली थी और सीरीज़ के लिए रवाना होने से पहले भारतीय खिलाड़ियों को सौंप दी थी. यही वजह है वह सभी ऐसी जर्सी पहन रहे हैं जो वर्ल्ड कप फाइनल से पहले डिजाइन की गई थी. हालांकि इस पूरे मामले पर बीसीसीआई ने कोई आधिकारिक कारण नहीं बताया है. जब तक टीम को दूसरी जर्सी नहीं दी जाती तब तक टीम इंडिया इसी जर्सी में मैदान पर उतरेगी.
ये भी पढ़ें: