IND vs ZIM : भारत और जिम्बाब्वे के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला हरारे के मैदान में खेला गया. इस मैच के लिए टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल ने अपनी टीम में तीन बड़े बदलाव किए और टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतकर लौटने वाले तीनों खिलाड़ियों को टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में शामिल किया. इसके बाद यशस्वी जायसवाल ने ओपनिंग में आते ही धमाका किया और पारी के पहले ओवर की छह गेंदों में 14 रन ठोककर बड़ा करिश्मा कर दिया.
यशस्वी का बड़ा कारनामा
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दौरान बेंच पर बैठे रहने वाले यशस्वी जायसवाल को काफी समय बाद खेलने का मौका मिला. यशस्वी ने विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 27 गेंद में चार चौके और दो छक्के से 36 रन की पारी खेली. लेकिन इस दौरान भारतीय पारी के पहले ही ओवर में 14 रन बना दिए थे. जिससे यशस्वी भारत के लिए टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पहले ओवर में सबसे अधिक रन बनाने वाले भारत के पांचवें बल्लेबाज बन गए, जबकि उन्होंने विराट कोहली के रिकॉर्ड की बराबरी भी कर डाली. कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में पहले ओवर में 14 रन ठोके थे.
टी20I मैच के पहले ओवर में भारत के लिए सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज :-
18 रन - वीरेंद्र सहवाग बनाम न्यूजीलैंड (2009)
17 रन - रोहित शर्मा बनाम दक्षिण अफ्रीका (2018)
16 रन - इशान किशन बनाम श्रीलंका (2023)
15 रन - इशान किशन बनाम दक्षिण अफ्रीका (2022)
14 रन - इशान किशन बनाम आयरलैंड (2022)
14 रन - विराट कोहली बनाम दक्षिण अफ्रीका (2024)
14 रन - यशस्वी जायसवाल बनाम ज़िम्बाब्वे (2024)
मजबूत स्थिति में भारत
वहीं भारत और जिम्बाब्वे के बीच खेले जाने वाले तीसरे टी20 मैच की बात करें तो टीम इंडिया ने खबर लिखे जाने तक 13 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 108 रन बना लिए थे. जबकि उसके लिए कप्तान शुभमन गिल (47) और ऋतुराज गायकवाड़ (14) क्रीज पर बने हुए थे. टीम इंडिया अब जिम्बाब्वे के सामने बड़ा स्कोर बनाने के साथ जीत दर्ज करके सीरीज में 2-1 की बढ़त लेना चाहेगी.
ये भी पढ़ें :-