टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या के लिए पिछले कुछ महीने अच्छे नहीं रहे थे. टी20 वर्ल्ड कप से पहले उनपर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा था. पहले चोट, फिर रोहित शर्मा के साथ टकराव की खबर, उसके बाद आईपीएल 2024 में खराब प्रदर्शन और अंत में पन्ती नताशा के साथ उनकी तलाक की अफवाहों ने भी जोर पकड़ लिया था. हालत यह थी कि वानखेड़े के मैदान पर उन्हें हूटिंग का भी सामना करना पड़ा था. लेकिन इस दौरान उन्होंने आलोचकों को जवाब देने का प्लान भी बना लिया था. उनके साथी खिलाड़ी इशान किशन ने बताया कि हार्दिक ने कैसे अपने आप को शांत रखते हुए आलोचकों को करारा जवाब दिया.
पंड्या ने प्रदर्शन से दिया जवाब
आईपीएल 2024 में खराब प्रदर्शन करने के बाद हार्दिक पंड्या पर सवाल उठने लगे थे. लेकिन टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अपने दमदार प्रदर्शन के दम पर उन्होंने फैंस का दिल जीत लिया. फिर चैंपियन बनने के बाद जब वह वानखेड़े स्टेडियम में वापस पहुंचे तो उनकी हूटिंग करने वाले फैंस ‘हार्दिक…हार्दिक’ के नारे लगाने लगे थे. पंड्या को उनके बुरे वक्त में इशान किशन ने बड़े करीब से देखा था. उस वक्त की बातचीत के बारे में बताते हुए उन्होंने इंडियन एक्सप्रेस से कहा,
ये भी पढ़ें