टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब दिलाने में जसप्रीत बुमराह का बड़ा योगदान था. उन्होंने पूरे टूर्नामेंट के दौरान भारत की तेज गेंदबाजी को लीड किया. 15 विकेट चटका कर वह प्लेयर ऑफ दी मैच भी बने थे. यही वजह है कि फैंस लगातार बुमराह को उनके दमदार प्रदर्शन के लिए धन्यवाद कह रहे हैं. वानखेड़े में सम्मान समारोह के दौरान विराट कोहली ने भी अपनी स्पीच में जसप्रीत बुमराह का नाम लिया था. विराट ने अपनी स्पीच में बुमराह के योगदान को सबके सामने रखा था. अब विराट की उसी स्पीच और विक्ट्री परेड के पलों को एक साथ शेयर कर जसप्रीत बुमराह ने भारतीय फैंस को उनके सपोर्ट के लिए आभार जताया है. सोशल मीडिया पर बुमराह का यह पोस्ट अब काफी वायरल हो रहा है.
बुमराह ने फैंस को कहा शुक्रिया
टीम इंडिया की विक्ट्री परेड के बाद जब विराट कोहली वानखेड़े स्टेडियम में स्पीच देने आए, तो उन्होंने बुमराह की तारीफ की थी. विराट ने टूर्नामेंट में बुमराह के योगदान की चर्चा करते हुए फैन्स से उनके लिए तालियां बजाने को भी कहा था. जिसके बाद अब बुमराह ने उनके स्पीच के वीडियो को फैंस के साथ शेयर किया है. बुमराह ने इस पोस्ट के जरिए भारतीय फैंस को उनके सपोर्ट के लिए धन्यवाद कहते हुए लिखा,
पिछले कुछ दिनों के लिए मैं शुक्रगुजार हूं. मैंने एक सपने को जिया है, जिसने मुझे खुशी और आभार से भर दिया है.
बता दें कि जसप्रीत बुमराह कई बार टूर्नामेंट में किफायती गेंदबाजी के दम पर भारत के लिए 'संकटमोचक' बने थे. पाकिस्तान के खिलाफ बड़ा मैच हो या फिर साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुआ फाइनल मैच, बुमराह ने दोनों बार टीम इंडिया को मैच में उस वक्त वापसी करवाई जब वह हारती दिख रही थी.
ये भी पढ़ें: