भारतीय टीम इस वक्त जिम्बाब्वे के दौरे पर है. चौथे टी20 मैच में टीम इंडिया ने 10 विकेट से बाजी मारी थी. इस मुकाबले में तेज गेंदबाज खलील अहमद ने 5 साल बाद अपना कमबैक किया. खलील ने 4 ओवर में 32 रन देकर 2 विकेट निकाले. उनकी इस दमदार गेंदबाजी ने टीम इंडिया को 3-1 की अजेय बढ़त बनाने में मदद की. इसके बाद उन्होंने फैंस के साथ अपने मन की बात साझा की. उन्होंने मैच के बाद बताया कि यह जिम्बाब्वे सीरीज उनके लिए कितनी जरूरी है.
5 साल बाद खलील का कमबैक
जिम्बाब्वे के खिलाफ चौथे टी20 मैच में टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. इस मैच के जरिए तेज गेंदबाज खलील अहमद की 5 साल बाद टीम में वापसी हुई. इससे पहले खलील ने साल 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ अपना आखिरी टी20 मैच खेला था. जिम्बाब्वे के खिलाफ उन्होंने 4 ओवर में 32 रन देकर 2 विकेट निकाले. जबकि तुषार देशपांडे, वाशिंगटन सुंदर, अभिषेक शर्मा और शिवम दुबे ने 1-1 विकेट लिया. मैच के बाद उन्होंने जिम्बाब्वे सीरीज की अहमियत के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि,
ये भी पढ़ें :-
जेम्स एंडरसन ने 21 साल के करियर में क्यों IPL के एक भी सीजन में नहीं लिया हिस्सा, बताई थी ये वजह