IND vs ZIM: रियान पराग के नाम डेब्यू करते ही जुड़ा बना कीर्तिमान, भारतीय क्रिकेट के इतिहास में ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी

IND vs ZIM: रियान पराग के नाम डेब्यू करते ही जुड़ा बना कीर्तिमान, भारतीय क्रिकेट के इतिहास में ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी
रियान पराग डेब्यू कैप के साथ

Highlights:

IND vs ZIM: जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले टी20 में रियान पराग ने किया डेब्यू

IND vs ZIM: रियान पराग असम के पहले भारतीय क्रिकेटर बन गए हैं.

टीम इंडिया के लिए टी20 वर्ल्ड कप 2024 का चैंपियन बनने के बाद इस फॉर्मेट में नया दौर शुरू हो गया है. शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया इस वक्त जिम्बाब्वे के दौरे पर है. जहां पर उन्हें 5 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेलनी है. पहले टी20 मैच में गिल ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. इस दौरान भारतीय टीम की ओर से अभिषेक शर्मा, रियान पराग और ध्रुव जुरेल को डेब्यू करने का मौका मिला. खास बात यह है कि रियान पराग असम की ओर से भारतीय क्रिकेट टीम के लिए खेलने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं.

 

रियान ने रचा इतिहास

 

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद जिम्बाब्वे दौरे से सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है. इस बार आईपीएल और डोमेस्टिक क्रिकेट में अच्छा खेल दिखाने वाले नामों को मौका मिला है. पहले टी20 में रियान पराग ने डेब्यू के साथ ही बड़ा कीर्तिमान बना दिया है. रियान पराग असम राज्य की ओर से भारतीय क्रिकेट टीम के लिए खेलने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं. रियान के साथ-साथ पहले टी20 में अभिषेक शर्मा और ध्रुव जुरेल को भी टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू करने का मौका मिला. आईपीएल 2024 में रियान पराग ने अपने खेल से सभी को प्रभावित किया था. 16 मैचों की 14 पारियों में रियान ने 149.22 की स्ट्राइक रेट से 573 रन बनाए थे. इस दौरान उनके बल्ले से 4 अर्धशतक आए थे.

 

 

बता दें कि कुल मिलाकर रियान पराग ने अपने करियर में अबतक 114 टी20 मैच खेले हैं. जहां पर उनके बल्ले से 33.11 की औसत और 143.65 की स्ट्राइक रेट से 2616 रन आए हैं. रियान ने इस दौरान 22 अर्धशतक लगाए हैं. रियान ने इन 114 मैचों में बतौर गेंदबाज भी अपना योगदान दिया है. टी20 में उनके नाम 41 विकेट दर्ज हैं. 


ये भी पढ़ें:

रोहित-कोहली के रिटायरमेंट के बाद टीम इंडिया के नए कप्‍तान का बड़ा बयान, कहा-मैं ओपनिंग करना चाहता हूं, विराट भाई ने वर्ल्‍ड कप में...

रोहित-विराट को देख भी वर्ल्‍ड चैंपियन भारतीय खिलाड़ी के नहीं निकले आंसू, बोला- मैं कोशिश कर रहा था, मगर रोना आया ही नहीं

BCCI के बाद अब महाराष्ट्र सरकार ने भी टीम इंडिया के खिलाड़ियों को दी करोड़ों रुपए की इनामी राशि, जानें किसे मिले कितने रुपए