रियान पराग के 'मैं वर्ल्ड कप नहीं देखना चाहता' बयान पर भारतीय क्रिकेटर ने लगाई लताड़, देशभक्ति पर सवाल उठा, कहा- युवाओं को...

रियान पराग के 'मैं वर्ल्ड कप नहीं देखना चाहता' बयान पर भारतीय क्रिकेटर ने लगाई लताड़, देशभक्ति पर सवाल उठा, कहा- युवाओं को...
टीम इंडिया की जर्सी में रियान पराग, वर्ल्ड कप ट्रॉफी के साथ अश्विन, श्रीसंत, रैना और पठान

Story Highlights:

रियान पराग पर एस श्रीसंत ने हमला बोला हैश्रीसंत ने कहा कि रियान पराग को देशभक्त होना जरूरी है

पूर्व टी20 वर्ल्ड कप विजेता खिलाड़ी एस श्रीसंत ने रियान पराग पर जिम्बाब्वे दौरे से पहले हमला बोला है. राजस्थान रॉयल्स के स्टार ऑलराउंडर से टी20 वर्ल्ड कप 2024 का विजेता बताने के लिए कहा गया था. पराग ने ऐसे में कुछ ऐसा कहा था जो फैंस को भी बुरा लगा था. लेकिन अब टीम इंडिया के टी20 वर्ल्ड कप 2024 पर कब्जा करने के बाद एस श्रीसंत ने हमला बोला है. पराग ने आईपीएल 2024 में धमाकेदार प्रदर्शन किया था और इसी के बूते उनका चयन जिम्बाब्वे दौर के लिए टीम इंडिया में हुआ है.

आईपीएल में किया था धमाका


साल 2024 आईपीएल के दौरान पराग ने 573 रन ठोके थे. वो टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में तीसरे नंबर पर थे. राजस्थान के लिए किसी अनकैप्ड खिलाड़ी के जरिए बनाया गया ये स्कोर सबसे बड़ा था. लेकिन इन सब चीजों के बावजूद सेलेक्टर्स ने उन्हें टी20 वर्ल्ड कप टीम में नहीं लिया.

श्रीसंत ने लगाई झाड़


ऐसे में टी20 वर्ल्ड कप से ठीक पहले द भारत आर्मी के साथ एक इंटरव्यू में पराग से पूछा गया था कि वो कौन सी टीम है जिसको आप टी20 वर्ल्ड कप 2024 का विजेता देखते हैं. ऐसे में पराग ने ऐसा जवाब दिया जो तुरंत वायरल हो गया. पराग ने कहा कि मैं अब क्रिकेट नहीं देखता. क्योंकि मैं वर्ल्ड कप खेलना चाहता हूं. लेकिन ठीक एक महीने बाद श्रीसंत ने पराग को लताड़ लगाई है.

 

बता दें कि पराग अब जिम्बाब्वे दौरे पर टीम इंडिया के लिए डेब्यू करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. उन्हें 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया में चुना गया है. 6 जुलाई को भारत को अपना पहला मुकाबला हरारे में खेलना है. इस सीरीज के लिए टीम इंडिया में सभी युवा खिलाड़ियों को चुना गया है. सिर्फ संजू सैमसन, यशस्वी जायसवाल और शिवम दुबे को टीम के भीतर चुना गया है जो टी20 वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा थे.
 

ये भी पढ़ें:

जिम्बाब्वे दौरे पर चुने गए KKR के दो खिलाड़ी तो फ्रेंचाइजी ने डाली स्पेशल पोस्ट, कहा- भगवान...

'मैं उस रात खूब रोया था', ऑस्ट्रेलिया से मिली हार के बाद जब टूट गए थे गौतम गंभीर, कहा- मैं बदला लेना चाहता था

रोहित शर्मा 2027 वर्ल्ड कप में करेंगे टीम इंडिया की कप्तानी? वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने पर दिया था ये बयान