बड़ी खबर: शुभमन गिल बन सकते हैं टीम इंडिया के कप्तान, इस दौरे के लिए संभालेंगे जिम्मेदारी, दोस्त को भी मिलेगा मौका

बड़ी खबर: शुभमन गिल बन सकते हैं टीम इंडिया के कप्तान, इस दौरे के लिए संभालेंगे जिम्मेदारी, दोस्त को भी मिलेगा मौका
फोटोशूट के दौरान शुभमन गिल

Story Highlights:

शुभमन गिल को जिम्बाब्वे दौरे के लिए टीम इंडिया का नया कप्तान बनाया जा सकता है

गिल के साथ अभिषेक शर्मा का भी टीम के भीतर चयन हो सकता है

टीम इंडिया के ओपनर शुभमन गिल को बीसीसीआई नई जिम्मेदारी दे सकती है. गिल को जिम्बाब्वे दौरे के लिए टीम का नया कप्तान बनाया जा सकता है. दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. इस दौरे के लिए टीम के भीतर टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा ले रहे अहम खिलाड़ी नहीं शामिल होंगे. इसमें विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा का नाम शामिल है जिन्हें ब्रेक मिल सकता है.

अभिषेक शर्मा को मिल सकता है मौका


सीनियर सेलेक्शन कमिटी ने हार्दिक पंड्या और सूर्यकुमार यादव से भी दौरे के भीतर शामिल होने के लिए पूछा लेकिन दोनों ने इस दौरे के लिए मना कर दिया. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए धमाका करने वाले ओपनर अभिषेक शर्मा को भी टीम के भीतर शामिल किया जा सकता है. इसके अलावा रियान पराग, नीतीश कुमार रेड्डी, तुषार देशपांडे और हर्षित राणा को भी शामिल किया जा सकता है.  इसके अलावा टी20 वर्ल्ड कप 2024 में बेंच पर रहने वाले संजू सैमसन, यशस्वी जायसवाल और रिंकू सिंह को भी शामिल किया जा सकता है.

पंड्या- सूर्यकुमार यादव से मांगा जाएगा आखिरी जवाब


बता दें कि सीनियर सेलेक्शन कमिटी ने पहले ही 20 सदस्य वाली टीम को आगामी सीरीज के लिए चुन लिया है. ऐसे में फिलहाल हार्दिक पंड्या और सूर्यकुमार यादव से आखिरी जवाब का इंतजार है. गिल टीम इंडिया के साथ टी20 वर्ल्ड कप में रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर गए थे. लेकिन बाद में वो आवेश खान के साथ वापस भारत लौट आए.

 

ये भी पढ़ें :- 

IND vs AUS, Weather Forecast: क्‍या भारत-ऑस्‍ट्रेलिया का मुकाबला धुल जाएगा? सेंट लूसिया की भारी बारिश ने बढ़ाई चिंता, जानें टीम इंडिया के आखिरी सुपर 8 मैच का वेदर अपडेट

WI vs SA: रबाडा-यानसन के बीच कैच के चक्‍कर में जोरदार टक्‍कर, खिलाड़ियों की हालत देख मैदान पर मची अफरातफरी, जानें दोनों का हेल्‍थ अपडेट

USA vs ENG : क्रिस जॉर्डन की हैट्रिक और जोस बटलर के तूफ़ान से उड़ा अमेरिका, इंग्लैंड ने टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में बनाई जगह