IND vs ZIM : सिकंदर रजा की कप्तानी वाली जिम्बाब्वे ने वर्ल्ड चैंपियन टीम इंडिया को घर में ढेर कर डाला. सिकंदर ने भारत के सामने पांच मैचों की टी20 सीरीज के पहले मैच में जीत दर्ज करने के बाद शुभमन गिल वाली टीम इंडिया के मजे ले डाले. सिकंदर ने मैच में भारत के तीन विकेट झटके. जिससे टीम इंडिया 116 रन के चेज में 102 रन ही बना सकी और उसे 13 रन से हार का सामना करना पड़ा. जबकि जिम्बाब्वे ने भारत के सामने कुल तीसरी टी20 जीत दर्ज की है.
सिकंदर रजा ने क्या कहा ?
भारत को पहले टी20 मैच में हराने के बाद सिकंदर रजा ने कहा,
मुझे बहुत ख़ुशी हो रही है और सिर्फ एक दिन के बारे में ही सोच रहा हूं. हालांकि काम अभी खत्म नहीं हुआ है और सीरीज भी समाप्त नहीं हुई. मुझे नहीं लगता कि ये 116 का विकेट था लेकिन ये ऐसा भी नहीं था कि आप 102 पर ऑल आउट हो जाओ. इसलिए सारा क्रेडिट गेंदबाजों को जाता है. मैंने अपने खिलाड़ियों से यही कहा कि रिजल्ट के बारे में भूल जाओ और सिर्फ फाइट करो व फैंस को दिखाओ की तुम क्या कर सकते हो. हमें फील्ड में शानदार प्रदर्शन किया और अभी भी सुधार की जरूरत है.
टीम इंडिया के नहीं चले बल्लेबाज
वहीं मैच की बात करें तो जिम्बाब्वे की टीम पहले खेलते हुए हरारे के मैदान में सिर्फ 115 रन ही बना सकी. जबकि भारत के लिए सबसे अधिक चार विकेट रवि बिश्नोई ने झटके. इसके बाद टीम इंडिया के लिए पहली बार खेलने वाले अभिषेक शर्मा (0), रियान पराग (2) व ध्रुव जुरेल (6) कुछ ख़ास नहीं कर सके. जिससे भारत के विकेट लगातार गिरते चले गए और उनकी टीम 19.5 ओवरों में 102 रन ही बना सकी. भारत के लिए अंत में वाशिंग्टन सुंदर ने 34 गेंद में एक चौके और एक छक्के से 27 रन बनाए लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके.
ये भी पढ़ें :-
IND vs ZIM, T20I : जिम्बाब्वे के सामने बुरी हार के बाद शुभमन गिल का दर्द आया बाहर, कहा - अगर 10 नंबर का बल्लेबाज…
Exclusive : हार्दिक पंड्या की कामयाबी में रोहित शर्मा का बड़ा हाथ, सुनील गावस्कर ने कहा - घमंड को किनारे रखकर…