टीम इंडिया इस वक्त जिम्बाब्वे के दौरे पर है. तीसरे टी20 मैच में भारतीय टीम ने 23 रन से बाजी मारी. इस मैच में कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था. भारतीय बल्लेबाजों से उनके इस फैसले को सही साबित किया. 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर टीम इंडिया ने 182 रन बनाए. भारतीय टीम अब टी20 क्रिकेट में 180 से ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरी सबसे सफल टीम बन गई है. खास बात यह है कि इस लिस्ट में टॉप-5 में दूसरी कोई भी इंटरनेशनल टीम नहीं है. जल्द ही टीम इंडिया इस लिस्ट में टॉप पर आ सकती है.
टीम इंडिया बनी रन मशीन
टीम इंडिया ने जिम्बाब्वे के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में पहली पारी के दौरान 182 रन बनाए. इसके साथ ही भारतीय टीम टी20 में सबसे ज्यादा 180 प्लस रन बनाने के मामले में दूसरी सबसे सफल टीम बन गई है. टीम इंडिया टी20 में अबतक 75 बार टी20 में 180 प्लस का स्कोर बना चुकी है. टॉप पर 83 बार ऐसा करने वाली इंग्लैंड की काउंटी टीम समरसेट है. आरसीबी 74 बार 180 प्लस का स्कोर बनाकर तीसरे स्थान पर है. वहीं सीएसके ने 73 और मुंबई इंडियंस ने 72 बार इस काम को अंजाम दिया है.
टी20 में सबसे ज्यादा बार 180+ का स्कोर
समरसेट - 83
टीम इंडिया - 75
आरसीबी - 74
सीएसके - 73
मुंबई इंडियंस - 72
भारतीय टीम के 182 रन के जवाब में जिम्बाब्वे की टीम 20 ओवरों में छह विकेट पर 159 रन ही बना सकी. भारत के लिए चार ओवर के स्पेल में 15 रन देकर सबसे अधिक तीन विकेट वाशिंग्टन सुंदर ने झटके. इसके अलावा दो विकेट आवेश खान के खाते में गए. जिम्बाब्वे दौरे पर टीम इंडिया 5 मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है. पहले 3 मैचों के बाद अब भारतीय टीम सीरीज में 2-1 से आगे है. अब चौथा मैच 13 जुलाई को खेला जाएगा.
ये भी पढ़ें :-