मिताली राज के रिटायरमेंट के तुरंत बाद हरमनप्रीत बनीं टीम इंडिया की नई कप्तान, श्रीलंका दौरे पर संभालेंगी कमान

मिताली राज के रिटायरमेंट के तुरंत बाद हरमनप्रीत बनीं टीम इंडिया की नई कप्तान, श्रीलंका दौरे पर संभालेंगी कमान

ऑल इंडिया वुमेंस सेलेक्शन समिती ने बुधवार को श्रीलंका दौरे (Srilanka) के लिए भारतीय महिला टीम (India Womens Team) का ऐलान कर दिया. ऐसे में टी20 में लंबे समय से टीम की कमान संभाल रहीं हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) को यहां नया कप्तान बनाया गया है. इस दौरे में 3 टी20 और उसके बाद वनडे मैच शामिल हैं. पहला टी20 23 जून को दांबुला में खेला जाएगा और सीरीज का अंतिम मुकाबला 27 जून को इसी जगह पर खत्म होगा. वनडे के लिए टीमें कैंडी की यात्रा करेगी जहां 1 जुलाई को पहला और 7 जुलाई को आखिरी वनडे मुकाबला खेला जाएगा. 

स्मृति उप- कप्तान

मिताली राज के बुधवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान के बाद बीसीसीआई ने भारतीय महिला वनडे टीम की नई कप्तान हरमनप्रीत को बना दिया है. वहीं स्मृति मांधाना उपकप्तान की भूमिका निभाएंगी. टीम में कुछ मामूली बदलावों के साथ दोनों फॉर्मेट में समान खिलाड़ियों का ग्रुप है. जेमिमा रोड्रिग्स वनडे सेटअप से बाहर हैं वहीं तानिया भाटिया और हरलीन देओल टी20 टीम में जगह नहीं बना पाईं.

श्रीलंका दौरे के लिए भारत की टी20 टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), शेफाली वर्मा, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), सब्भिनेनी मेघना, दीप्ति शर्मा, पूनम यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, सिमरन बहादुर, ऋचा घोष (विकेटकीपर), पूजा वस्त्राकर, मेघना सिंह, रेणुका सिंह, जेमिमा रोड्रिग्स, राधा यादव.