ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय महिला टीम के जबड़े से छीना मैच, आखिरी गेंद पर 5 विकेट से मिली जीत

ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय महिला टीम के जबड़े से छीना मैच, आखिरी गेंद पर 5 विकेट से मिली जीत

ऑस्ट्रेलियाई जमीन पर भारतीय महिला क्रिकेट टीम का आगाज भले ही खराब था, लेकिन उम्मीद पलटवार की भी पूरी थी. ऐसा होता नजर भी आ रहा था जब शुक्रवार को टीम इंडिया से मिले 276 रनों के लक्ष्य के जवाब में मेजबान टीम ने 15.4 ओवर में 52 रनों पर चार विकेट गंवा दिए थे, लेकिन इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी गेंद तक चली बाजी में 5 विकेट से रोमांचक जीत हासिल कर तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2—0 की अजेय बढ़त बना ली. इस जबरदस्त जीत में ओपनर बेथ मूनी का सबसे बड़ा योगदान रहा जिन्होंने 133 गेंदों पर 12 चौकों की मदद से नाबाद 125 रनों की ऐतिहासिक पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई. तीसरा मुकाबला रविवार 26 सितंबर को खेला जाएगा. भारत की हार में फील्डरों के घटिया प्रदर्शन का भी हाथ रहा जिन्होंने हाथ से रन जाने दिए.

आखिरी ओवर का रोमांच ऐसा रहा 
मेजबान टीम को आखिरी ओवर में 13 रनों की जरूरत थी. मूनी ने झूलन गोस्वामी की पहली गेंद पर तीन रन लिए तो दूसरी गेंद पर केरी ने दो रन जुटाए. तीसरी गेंद नोबॉल थी. इसके बाद लेगबाई का एक रन बना. चौथी गेंद पर भी इसी तरह एक रन आया और पांचवीं गेंद पर कैरी ने दो रन ले लिए. अब एक गेंद पर तीन रनों की जरूरत थी. फुलटॉस गेंद पर केरी को कैच आउट कराकर भारतीय खिलाड़ियों ने जश्न मनाना शुरू कर दिया. लेकिन ये गेंद हाइट की वजह से नोबॉल करार दी गई. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया को एक गेंद पर दो रन बनाने थे और केरी ने दो रन लेकर असाधारण जीत हासिल कर ली.