मैकॉय (ऑस्ट्रेलिया)। भारतीय महिला टीम ने तीसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया को 2 विकेट से हराकर प्रतिष्ठा की बाजी अपने नाम कर ली. इसके साथ ही टीम इंडिया ने लगातार 26 मैचों से चला आ रहा मेजबान टीम का विजयरथ भी रोक लिया. हालांकि तीन मैचों की सीरीज में मेजबान टीम ने 2-1 से जीत दर्ज की. पहला वनडे ऑस्ट्रेलिया ने नौ विकेट और दूसरा मुकाबला पांच विकेट से अपने नाम किया था. रविवार को खेले गए मैच में मेजबान टीम ने 9 विकेट पर 264 रन बनाए. टीम इंडिया ने 8 विकेट खोकर 49.3 ओवर में जीत हासिल की. भारत की लक्ष्य का पीछा करते हुए यह सबसे बड़ी जीत है. मिताली राज की कप्तानी वाली टीम की ओर से ओपनर शेफाली वर्मा और यास्तिका भाटिया ने शानदार अर्धशतक लगाए. दोनों टीमें अब सीरीज के इकलौते टेस्ट मैच में आमने सामने होंगी. ये मुकाबला 30 सितंबर से शुरू होगा.
लक्ष्य मुश्किल था लेकिन स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा ने टीम को शानदार शुरुआत दिलाई. दोनों ने पहले विकेट के लिए 10.3 ओवर में 59 रन जोड़े. मंधाना 22 रन बनाकर गार्डनर का शिकार बनीं. उसके बाद शेफाली और यास्तिका ने दूसरे विकेट के लिए 101 रन जोड़े. शेफाली ने मोलिन्युक्स की गेंद पर बोल्ड होने से पहले 91 गेंद पर 7 चौकों की मदद से 56 रन बनाए. रिचा घोष बिना खाता खोले सदरलैंड की गेंद पर गार्डनर को कैच दे बैठीं. कप्तान मिताली राज 16 और पूजा वस्त्रकार 3 रन बनाकर आउट हुईं. यास्तिका ने 69 गेंद पर 64 रन की अहम पारी खेली. बाद में मैच फंसता नजर आया लेकिन स्नेहर राणा ने 27 गेंद पर 30 और दीप्ति शर्मा ने 30 गेंद पर 31 रन बनाकर टीम की नैया पार लगा दी.
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी की तस्वीर
इस मैच में भी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने मुश्किल में फंसने के बाद जबरदस्त वापसी की. ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया. टीम में वापसी कर रही रेचल हेन्स (13) और एलिसा हीली (35) ने पहले विकेट के लिए 8.1 ओवर में 41 रन जोड़कर टीम को सतर्क शुरुआत दिलाई. दूसरे वनडे में दिल तोड़ने वाली हार के बाद झूलन ने हेन्स को मिड आफ पर कैच कराके भारत को पहली सफलता दिलाई. चार गेंद बाद झूलन ने कप्तान मेग लेनिंग (00) को भी विकेटकीपर रिचा घोष के हाथों कैच करा दिया. एलिसा इसके बाद रन आउट हुईं जबकि पूजा ने एलिस पैरी (26) को आउट करके मेजबान टीम को चौथा झटका दिया.

