INDW vs AUSW: स्मृति मंधाना ने पिंक बॉल टेस्ट में रचा इतिहास, डेब्यू के 7 साल बाद जड़ा पहला शतक

INDW vs AUSW: स्मृति मंधाना ने पिंक बॉल टेस्ट में रचा इतिहास, डेब्यू के 7 साल बाद जड़ा पहला शतक

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार ओपनर स्मृति मंधाना ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐतिहासिक पिंक बॉल टेस्ट में करिश्माई बल्लेबाजी करते हुए अपने टेस्ट करियर का पहला शतक जड़ दिया है. मंधाना ने गोल्डकोस्ट में खेले जा रहे डेनाइट टेस्ट के दूसरे दिन अपनी पारी को 80 रन से आगे बढ़ाते हुए तिहरे अंकों का आंकड़ा छुआ. स्मृति मंधाना ने सात साल पहले 2014 में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था. हालांकि तब से लेकर अब तक मंधाना केवल तीन ही टेस्ट मैच खेल सकी थीं. ये उनके करियर का चौथा ही टेस्ट मैच है. जहां तक तीन टेस्ट मैचों की बात है तो बाएं हाथ की इस खिलाड़ी ने पांच पारियों में 33.40 के औसत से 167 रन बनाए हैं. इसमें दो अर्धशतक शामिल है. मंधाना का इससे पहले उच्चतम स्कोर 78 रन था.

पिंक बॉल टेस्ट में शतक बनाने वाली भारत की पहली महिला क्रिकेटर
पहले दिन के खेल में मंधाना ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर के 4500 रन पूरे किए थे तो दूसरे दिन वो पिंक बॉल टेस्ट में शतक जड़ने वाली भारत की पहली महिला क्रिकेटर भी बनीं. मंधाना ने पारी का 52वां ओवर करने आईं एलिस पैरी की पांचवीं गेंद पर पुल करके चौका लगाया और इसी के साथ शतक के साथ इतिहास रचने में कामयाबी हासिल की. 
 

170 गेंदों में हासिल किया शतक
100 रन तक पहुंचने के लिए स्मृति मंधाना ने 170 गेंदें खेलीं. 18 बेहतरीन चौके और एक जबरदस्त छक्का लगाया. अब यहां से भारतीय टीम का इरादा मेजबान आस्ट्रेलिया के खिलाफ बड़ा स्कोर खड़ा करने का होगा ताकि टीम इंडिया को दोबारा बल्लेबाजी न करनी पड़े. ये इसलिए भी जरूरी है क्योंकि चार दिवसीय इस मैच में पहले दिन का खेल बारिश के चलते काफी प्रभावित हुआ था.