गोल्डकोस्ट। बेशक किसी भी खेल में पुराने रिकॉर्डों या नतीजों का कोई मतलब नहीं है. फर्क पड़ता है तो इस बात से कि मौजूदा मुकाबले में किस टीम ने कैसा प्रदर्शन किया. बावजूद इसके आंकड़े आपको और भी बहुत कुछ बताते हैं. अब जबकि भारत और ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीमों को टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में शनिवार को एक-दूसरे का सामना करना है तो ये भी जान लीजिए कि इस प्रारूप में किसी टीम का पलड़ा कितना भारी है. दोनों टीमों के बीच सीरीज का पहला मुकाबला बारिश के चलते रद्द हो गया था. हालांकि इस मैच में टीम इंडिया ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 15.2 ओवर के खेल में 132 रन बना लिए थे. लेकिन इसके बाद बारिश के चलते मैच दोबारा शुरू नहीं हो सका. ये मैच दोपहर एक बजकर 40 मिनट पर शुरू होगा.
जहां तक टी20 क्रिकेट में दोनों टीमों की टक्कर की बात है तो भारतीय महिला टीम का हाल काफी बुरा है. भारत और ऑस्ट्रेलिया ने एक-दूसरे के खिलाफ अब तक 21 टी20 मैच खेले हैं. इनमें से 14 मुकाबलों में ऑस्ट्रेलियाई टीम को जीत मिली है. वहीं छह मुकाबलों में भारतीय टीम बाजी मारने में सफल रही. दोनों टीमों के बीच एक मैच बेनतीजा रहा है और ये मौजूदा सीरीज का पहला ही मैच है. दोनों टीमों के बीच सबसे पहला मैच 28 अक्टूबर साल 2008 को सिडनी में खेला गया था, जिसमें मेजबान टीम ने दो रन से जीत दर्ज की थी.
बारिश से बाधित पहले टी20 मैच में जेमिमा रोड्रिग्स की फॉर्म में वापसी हरमनप्रीत कौर की टीम के लिए राहत की खबर है. जेमिमा ने पहले टी20 में 36 गेंदों पर नाबाद 49 रन बनाए थे. भारतीय टीम पहला टी20 बारिश की भेंट चढ़ने के बाद अब शनिवार को यहां होने वाले दूसरे मैच में आक्रामक रवैया अपनाकर सीरीज में बढ़त हासिल करने की कोशिश करेगी. वैसे ओपनर स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा की जोड़ी ने भी टीम इंडिया को पहले टी20 में ताबड़तोड़ शुरुआत दिलाई थी. हालांकि अंगूठे की चोट के चलते वनडे सीरीज और इकलौते टेस्ट में नहीं खेल सकीं टी20 कप्तान हरमनप्रीत कौर की वापसी अच्छी नहीं रही और वह बारिश से प्रभावित मैच में 12 रन बनाकर आउट हो गईं. युवा यास्तिका भाटिया और ऋचा घोष के लिए भी मध्यक्रम में अपनी छाप छोड़ने का यह अच्छा मौका है. गेंदबाजी विभाग की जिम्मेदारी शिखा पांडे, पूजा वस्त्राकर, राजेश्वरी गायकवाड़, मेघना सिंह, रेणुका सिंह और दीप्ति शर्मा पर रहेगी.
भारत: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप कप्तान), शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, यास्तिका भाटिया, शिखा पांडे, मेघना सिंह, पूजा वस्त्राकर, राजेश्वरी गायकवाड़, पूनम यादव, ऋचा घोष (विकेटकीपर), हरलीन देओल, अरुंधति रेड्डी, राधा यादव, रेणुका सिंह.
ऑस्ट्रेलिया: मेग लैनिंग (कप्तान), डार्सी ब्राउन, मैटलन ब्राउन, स्टेला कैंपबेल, निकोला कैरी, हन्ना डार्लिंगटन, एश्ले गार्डनर, एलिसा हीली, ताहलिया मैक्ग्रा, सोफी मोलिनक्स, बेथ मूनी, एलिस पैरी, जॉर्जिया रेडमायने, मौली स्ट्रानो, एनाबेल सदरलैंड, टायला व्लामिनक, जॉर्जिया वेयरहैम.

