नई दिल्ली. भारतीय महिला क्रिकेट टीम का ऑस्ट्रेलिया दौरा एक और हार के साथ खत्म हो गया. हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में टीम इंडिया को तीसरे टी20 में 14 रन से हार मिली और इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज पर 2-0 से कब्जा जमा लिया. पहला टी20 बारिश के चलते रद्द हो गया था जबकि दूसरे टी20 में भारत को चार विकेट से हार मिली थी. गोल्डकोस्ट में खेले गए दौरे के इस आखिरी मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 5 विकेट खोकर 149 रन बनाए थे, जिसके जवाब में टीम इंडिया 6 विकेट पर 135 रन ही बना सकी. टीम को जीत के लिए आखिरी ओवर में 36 रनों की जरूरत थी और क्रीज पर ऋचा घोष और दीप्ति शर्मा थीं. दीप्ति ने कैरी की पहली गेंद पर चौका लगाया और दूसरी गेंद डॉट खेली. तीसरी गेंद पर उन्होंने सिंगल लेकर स्ट्राइक ऋचा को दे दी. इसके बाद अगली तीन गेंदों पर ऋचा ने लगातार दो छक्के और एक चौका लगाकर ओवर से 21 रन बटोरे और टीम की हार का अंतर कम किया.
स्मृति मंधाना का अर्धशतक गया बेकार
टीम इंडिया के सामने लक्ष्य 150 रनों का था, ऐसे में शेफाली वर्मा व स्मृति मंधाना से टीम को जोरदार शुरुआत की जरूरत थी, लेकिन ऐसा हुआ नहीं. स्कोर 3 रन था तभी शेफाली उसमें 1 रन का योगदान देकर एश्ले गार्डनर की गेंद पर आउट हो गईं. इसके बाद स्मृति और जेमिमा रोड्रिग्स ने दूसरे विकेट के लिए 57 रन जोड़े. जेमिमा 26 गेंद पर 23 रन बनाकर जब आउट हुईं तब टीम का स्कोर 10.4 ओवर में 60 रन था. इसके बाद साझेदारी का जिम्मा मंधाना के साथ कप्तान हरमनप्रीत कौर ने संभाला, लेकिन फिर टीम का साथ छोड़ा मंधाना ने जो अपना अर्धशतक पूरा करने में सफल रहीं लेकिन टीम को जीत की मंजिल तक पहुंचाने में नाकामयाब. उन्होंने 49 गेंदों की पारी में 8 चौकों की मदद से 52 रन बनाए. हरमनप्रीत का स्कोर भी 13 रन से आगे नहीं जा पाया. वो आउट होने वाली चौथी खिलाड़ी रहीं. पूजा वस्त्रकार और हरलीन देओल भी 5 और 2 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं. अब मैच टीम इंडिया की पकड़ से दूर जा चुका था लेकिन आखिरी ओवरों में ऋचा घोष और दीप्ति शर्मा ने बल्ले की आितशबाजी जरूर दिखा दी. ऋचा 11 गेंद पर दो चौके और दो छक्के लगाकर 23 रनों के साथ नाबाद लौटीं.
ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी 18 गेंदों पर जड़े 36 रन