INDW vs AUSW: ऑस्ट्रेलिया में गरजी टीम इंडिया, पिंक बॉल टेस्ट में टी20 अंदाज में बरसे रन, मंधाना 80 पर नाबाद

INDW vs AUSW: ऑस्ट्रेलिया में गरजी टीम इंडिया, पिंक बॉल टेस्ट में टी20 अंदाज में बरसे रन, मंधाना 80 पर नाबाद

गोल्ड कोस्ट। सबकुछ उलट हो गया. सीरीज का इकलौता टेस्ट. मेजबान ऑस्ट्रेलिया से साल 2006 के बाद पहली टक्कर. भारतीय महिला क्रिकेट इतिहास का रात में खेला जाने वाला पहला पिंक बॉल टेस्ट. उस पर गेंदबाजों की मददगार पिच पर टॉस भी गंवाना पड़ा. यहां तक सबकुछ मिताली राज की टीम के खिलाफ नजर आ रहा था. लेकिन पिच पर स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा की ओपनिंग जोड़ी के कदम पड़ते ही जैसे चमत्कार हो गया. दोनों ने टी20 अंदाज में टेस्ट मैच की शुरुआत कर डाली. इस जबरदस्त शुरुआत का ही नतीजा रहा कि बारिश से प्रभावित इस मैच में टीम इंडिया ने पहले दिन सिर्फ 1 विकेट खोकर 132 रन का स्कोर खड़ा कर लिया. वो भी तब जब पहले दिन सिर्फ 44.1 ओवर का ही खेल संभव हो सका. चायकाल के बाद का पूरा सत्र बारिश से धुल गया. पहले दिन मंधाना 80 और पूनम राउत 16 रनों पर नाबाद हैं.

दो कैच छूटने के बाद भी 31 रन बना सकीं शेफाली

ऑस्ट्रेलिया ने हरी भरी पिच पर टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया. बस मेजबान टीम को पहले दिन सिर्फ टॉस जीतने की ही खुशी मिली. क्योंकि इसके बाद तो मंधाना और शेफाली वर्मा की जोड़ी ने उसकी सारी खुशी काफूर कर दी. मजे की बात ये रही कि मंधाना इस पारी में शेफाली के विस्फोटक अंदाज में खेलीं जबकि शेफाली का खेल अपने मिजाज के विपरीत धीमा रहा. टेस्ट डेब्यू कर रहीं डार्सी ब्राउन पर मंधाना ज्यादा आक्रामक नजर आईं जबकि ताहलिया मैक्ग्रा की गेंद पर कवर ड्राइव लगाकर उन्होंने अपना अर्धशतक पूरा किया. वहीं शेफाली उन्हें मिले दो जीवनदान का ज्यादा फायदा नहीं उठा सकीं. पहले स्लिप में मैग लैनिंग ने उनका कैच छोड़ा जबकि बाद में अन्नाबेल सदरलैंड ने मिडआन पर कैच टपकाया. आखिर में मैक्ग्रा ने सोफी मोलिनू की गेंद पर मिडआफ में कैच पकड़कर उन्हें पवेलियन भेजा. शेफाली ने 64 गेंद पर चार चौकों की मदद से 31 रन बनाए.