भारत और ऑस्ट्रेलिया की महिला टीमों के बीच गोल्डकोस्ट में ऐतिहासिक पिंक बॉल टेस्ट शुरू हो चुका है. भारतीय महिला क्रिकेट इतिहास का ये पहला डेनाइट टेस्ट है. इस मैच में मेजबान टीम की कप्तान मैग लैनिंग ने टॉस जीतकर मिताली राज एंड कंपनी को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया. दोनों टीमों के लिए कुल छह खिलाड़ियों ने इस ऐतिहासिक मैच में डेब्यू किया. इनमें ऑस्ट्रेलिया के चार और भारत के दो खिलाड़ी शामिल रहे. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच साल 2006 के बाद ये पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है.
मेजबान ऑस्ट्रेलिया के लिए जिन खिलाड़ियों ने डेब्यू किया, उनमें अनाबेल सदरलैंड, जॉर्जिया वेयरहैम, डार्सी ब्राउन और स्टेला कैंपबेल शामिल रहीं, वहीं भारतीय महिला क्रिकेट टीम के लिए यास्तिका भाटिया और मेघना सिंह ने अपने टेस्ट क्रिकेट का आगाज किया. यास्तिका ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खत्म हुई वनडे सीरीज में अपने प्रदर्शन से काफी प्रभावित किया था. तीसरे वनडे में तो उन्होंने अर्धशतक लगाकर टीम की जीत में अहम योगदान भी दिया.
टीम इंडिया में हरमनप्रीत नहीं
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस ऐतिहासिक पिंक बॉल टेस्ट में टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है और उसकी अनुभवी बल्लेबाज हरमनप्रीत कौर इस टेस्ट में नहीं खेल रही हैं. हरमनप्रीत को अंगूठे में चोट लगी थी जिससे वो अभी तक उबर नहीं सकी हैं. वनडे सीरीज में भी उनकी सेवाएं टीम इंडिया को नहीं मिल पाई थीं. वहीं ऑस्ट्रेलिया के लिए रेचल हेंस इस मैच में नहीं खेल रही हैं. चोटिल होने के चलते वो भारत के खिलाफ तीन मैचों की आगामी टी20 सीरीज से भी बाहर हो गई हैं.
ऑस्ट्रेलिया : एलिसा हीली, बेथ मूनी, मेग लेनिंग, एलिस पेरी, ताहिला मैक्ग्रा, एश्ले गार्डनर, एनाबेल सदरलैंड, सॉफी मोलीन्यूक्स, जॉर्जिया वेरहैम, डार्सी ब्राउन और स्टेला कैंपबेल.

