झूलन गोस्वामी ने रचा इतिहास, महिला क्रिकेट में किया 600 विकेट लेने का कारनामा

झूलन गोस्वामी ने रचा इतिहास, महिला क्रिकेट में किया 600 विकेट लेने का कारनामा

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी ने अपने गेंदबाजी करियर के 600 विकेट पूरे कर इतिहास रच दिया है. उन्होंने आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मेग लैनिंग का विकेट लेकर ये उपलब्धि हासिल की. 38 साल की गोस्वामी ने वनडे में 240 विकेट, टेस्ट में 41 और टी20 में 56 विकेट लिए हैं. इसके अलावा उन्होंने घरेलू क्रिकेट में 264 शिकार किए हैं. गोस्वामी एक मात्र ऐसी खिलाड़ी हैं जिन्होंने महिला वनडे में 200 से ज्यादा विकेट लिए हैं. वह पिछले 19 सालों से भारतीय टीम का हिस्सा हैं और कई बार अपनी गेंदबाजी से टीम को मैच जिताने में कामयाब रही हैं.

हर प्रारूप में किए हैं शिकार
चाहे घरेलू क्रिकेट हो या फिर टेस्ट, वनडे और टी20, गोस्वामी ने हर प्रारूप में विकेट चटकाए हैं. उन्होंने 192 अंतरराष्ट्रीय वनडे मैचों में 21.59 की औसत से 240 विकेट लिए हैं. 11 टेस्ट मैचों में 17.63 की औसत से 41 विकेट और 68 टी20 में 21.94 की औसत से 56 विकेट चटकाए हैं. घरेलू क्रिकेट में भी गोस्वामी का प्रदर्शन लाजवाब रहा और वह 264 क्रिकेट लेने में सफल रहीं हैं. गोस्वामी ने 2018 में टी20 क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. गोस्वामी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत के खिलाफ तीसरे वनडे में जीत दिलाने में अहम भूमिका दिलाई है.

ऑस्ट्रेलियाई टीम पर भारी पड़ी झूलन की गेंदबाजी
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे मुकाबले में झूलने गोस्वामी की गेंदबाजी ने भारत को जीत की मंजिल तक पहुंचाया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की अच्छे फॉर्म में चल रहीं सलामी बल्लेबाज रेचल हेन्स को सस्ते में आउट कर दिया. इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मेग लैनिंग को बिना खाता खोले पवेलियन भेज दिया. गोस्वामी को तीसरी सफलता एनाबेल सदरलैंड के रूप में मिली. इसके अलावा झूलन ने अंत में जब मैच नाजुक स्थिति में था तब उन्होंने चौका मारकर भारतीय टीम को जीत दिलाई.