ऑस्ट्रेलिया को लगातार 26वीं जीत दर्ज करने से रोकने उतरेगी मिताली की टीम, हरमनप्रीत अनफिट

ऑस्ट्रेलिया को लगातार 26वीं जीत दर्ज करने से रोकने उतरेगी मिताली की टीम, हरमनप्रीत अनफिट

भारतीय महिला क्रिकेट टीम के ऑस्ट्रेलिया दौरे की शुरुआत बेहद खराब रही. पहले वनडे में ही मेजबान टीम ने मिताली एंड कंपनी को नौ विकेट से करारी शिकस्त देकर सीरीज में बढ़त बना ली. अब दोनों टीमें दूसरे वनडे में शुक्रवार को आमने सामने होंगी तो भारत की निगाहें ऑस्ट्रेलिया को लगातार 26वीं जीत दर्ज करने से रोकने पर होगी. ये मैच मैकॉय में खेला जाएगा. भारतीय टीम को तीन मैचों की इस सीरीज़ में बने रहना है तो उसे हर हाल में दूसरा वनडे जीतना होगा. ये और बात है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम से इस वक्त लोहा लेना किसी के बस की बात नहीं दिख रही. ऐसे में भारत के लिए जीत दर्ज करना आसान नहीं होगा वो भी तब जब उनकी स्टार बल्लेबाज हरमनप्रीत कौर चोट के चलते नहीं खेलेंगी. मुकाबला भारतीय समयानुसार सुबह 10 बजकर 40 मिनट पर शुरू होगा.

बल्लेबाजों को लेनी होगी जिम्मेदारी 
अनुभवी बल्लेबाज हरमनप्रीत कौर अंगूठे की चोट के कारण पहले मैच में नहीं खेल पाई थीं. वह अभी तक फिट नहीं हो सकी हैं. ऐसे में दीप्ति शर्मा को अतिरिक्त जिम्मेदारी निभानी होगी. दोनों सलामी बल्लेबाजों में से कम से कम किसी एक को टिककर खेलना होगा जबकि कप्तान मिताली राज की अगुआई वाले मध्यक्रम को भी अच्छी रन गति से रन बनाने पर ध्यान देना होगा. इसके अलावा शेफाली और स्मृति के पास विरोधी आक्रमण की धज्जियां उड़ाने के लिये पर्याप्त कौशल है और इन दोनों को तय करना होगा कि एलिस पैरी और डार्सी ब्राउन उन पर हावी न हो सके जैसा कि पहले मैच में हुआ था.

कुछ ऐसा रहा था पहले मैच का हाल 
पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय टीम को 225 रनों पर ही रोक दिया था. ऑस्ट्रेलिया की तेज गेंदबाज डार्सी ब्राउन ने 33 रन देकर चार विकेट झटके थे. ब्राउन ने छठे ओवर तक शेफाली और स्मृति को पवेलियन भेज दिया था जिसके बाद बाकी भारतीय बल्लेबाज रक्षात्मक बल्लेबाजी पर मजबूर हो गए. आस्ट्रेलियाई शीर्ष क्रम में राचेल हेन्स, एलिसा हीली और कप्तान मेग लैनिंग जैसी धाकड़ बल्लेबाज हैं. इन तीनों ने पहले मैच में अर्धशतक जमाये थे. भारतीय टीम शुक्रवार का मैच नहीं जीत पाती है तो वह लगातार तीसरी सीरीज गंवाएगी. इससे पहले दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में भी टीम को हार मिली थी.

 

ऑस्ट्रेलियाई टीम: मेग लैनिंग (कप्तान), राचेल हेन्स (उप-कप्तान), डार्सी ब्राउन, मैटलन ब्राउन, स्टेला कैंपबेल, निकोला केरी, हन्ना डार्लिंगटन, एशले गार्डनर, एलिसा हीली, ताहलिया मैक्ग्रा, सोफी मोलिनक्स, बेथ मूनी, एलिस पैरी, जॉर्जिया रेडमायने, मौली स्ट्रानो, एनाबेल सदरलैंड, टायला व्लामिनक, जॉर्जिया वेयरहैम.