भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड में पिंक बॉल टेस्ट मैच खेला जा रहा है. जहां रोहित शर्मा एंड कंपनी की स्थिति ज्यादा अच्छी खबर नहीं है. टीम पर हार का खतरा मंडरा रहा है. इसी बीच भारतीय फैंस के लिए ब्रिस्बेन से बुरी खबर आई है, जहां भारत और ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम तीन वनडे मैचों की सीरीज के दूसरे मैच में आमने- सामने हुई है. इस मुकाबले में पहले बैटिंग करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने ताबड़तोड़ रन बरसाए और 8 विकेट पर 371 रन का स्कोर खड़ा किया.
अब ये स्कोर वुमेंस वनडे के इतिहास में भारत के खिलाफ बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर बन गया है. इससे पहले भी ये रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के नाम था, जिसने इसी साल जनवरी में वानखेड़े स्टेडियम में सात विकेट पर 338 रन बनाए थे. उस मैच को भारत ने 190 रन के बड़े अंतर से गंवा दिया था.
ऑस्ट्रेलिया की बैटिंग की बात करें तो जॉर्जिया वॉल और एलिस पैरी दोनों ने तूफानी शतक लगाया. वहीं फ़ोबे लिचफ़ील्ड और बेथ मूनी ने फिफ्टी लगाई. ओपनिंग जोड़ी वॉल और लिचफ़ील्ड के बीच 130 रन की पार्टनरशिप हुई. वॉल ने 87 गेंदों पर 101 रन बनाए तो लिचफ़ील्ड ने 63 गेंदों पर 60 रन बनाए. दोनों का शिकार साइमा ठाकोर ने किया.
222 रन पर ऑस्ट्रेलिया के दो विकेट गिरने के बाद पैरी और मूनी के जिम्मेदारी संभाली. पैरी ने 75 गेंदों पर 105 रन बनाए. उन्होंने भारत के खिलाफ सबसे तेज वनडे शतक ठोका. इसी के साथ उन्होंने 4000 वनडे रन भी पूरे किए. पैरी को दीप्ति शर्मा ने बोल्ड किया. मूनी को इसके बाद कोई मजबूत साथ मिल पाया. वो 44 गेंदों पर 56 रन बनाकर आउट हुई. वहीं कप्तान ताहिला मैक्ग्रा ने 12 गेंदों पर नॉटआउट 20 रन बनाए. साइमा ने 62 रन पर तीन विकेट और मिन्नु मनी ने 71 रन पर दो विकेट लिए. वहीं रेणुका सिंह, दीप्ति और प्रिया मिश्रा को एक- एक सफलता मिली.