IND vs AUS : गाबा टेस्ट के बीच ICC ने ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को सुनाई कड़ी सजा, चौथे ओवर में की ये शर्मनाक हरकत, जानें क्या है मामला ?

IND vs AUS : गाबा टेस्ट के बीच ICC ने ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को सुनाई कड़ी सजा, चौथे ओवर में की ये शर्मनाक हरकत, जानें क्या है मामला ?
ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी किम गार्थ

Story Highlights:

IND vs AUS : भारत को वनडे सीरीज में मिली हार

IND vs AUS : ऑस्ट्रेलिया ने जीते तीनों वनडे मुकाबले

IND vs AUS : ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को मिली सजा

IND vs AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जहां गाबा के मैदान में तीसरा टेस्ट मैच जारी है. इस बीच अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने ऑस्ट्रेलिया की महिला खिलाड़ी किम गार्थ को भारत के खिलाफ वनडे मैच के दौरान अनुचित शब्द कहे जाने पर कड़ी सजा सुनाई है. जिसके चलते उन पर मैच फीस का 50 फीसदी जुर्माना लगा और एक डिमेरिट अंक भी दिया गया. 


भारत के खिलाफ वनडे सीरीज का है मामला 


दरअसल, रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया जहां ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में व्यस्त है. वहीं हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर तीन वनडे मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा था. इस दौरान ही तीसरे वनडे मैच में किम गार्थ खुद को काबू में नहीं रख सकी और भारतीय खिलाड़ी को अपशब्द कहे जाने पर उन्हें सजा मिली है. 

किम गार्थ ने स्वीकारा अपराध 


किम गार्थ को आईसीसी के कोड ऑफ़ कंडेक्ट के लेवल 1 में 2.3 आर्टिकल के उल्लंघन का आरोपी पाया गया. जिसमें मैदान में मैच के दौरान किसी खिलाड़ी द्वारा अप्शब्द कहे जाने की सजा का जिक्र किया गया है. लेवल 1 का आरोपी होने के चलते किम गार्थ पर 50 फीसदी मैच फीस का जुर्माना लगाया और उनके नाम एक डिमेरिट अंक भी जुड़ गया है. गार्थ ने भी अपने आरोप को स्वीकार कर लिया है. 

ऑस्ट्रेलिया ने जीते तीनों वनडे मैच 


महिला टीम इंडिया के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में पारी के चौथे ओवर में किम गार्थ ने अनुचित शब्दों का प्रयोग किया. जिसके लिए उनको कड़ी सजा मिली. गार्थ ने तीसरे वनडे मैच में चार ओवर गेंदबाजी की और 22 रन देकर एक भी विकेट नहीं ले सकी. जबकि सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने 3-0 से शानदार जीत दर्ज की थी. 

ये भी पढ़ें :-