BAN vs IND, T20I : हरमनप्रीत कौर की दमदार फिफ्टी से महिला टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 7 विकेट से दी मात

BAN vs IND, T20I : हरमनप्रीत कौर की दमदार फिफ्टी से महिला टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 7 विकेट से दी मात

भारतीय महिला टीम (India Women vs Bangladesh Women) इन दिनों बांग्लादेश दौरे पर हैं. जहां पर तीन टी20 मैचों की सीरीज के पहले मैच में महिला टीम इंडिया ने बांग्लादेश की महिला टीम के खिलाफ आसानी से 7 विकेट से जीत दर्ज कर डाली. महिला टीम इंडिया के लिए डेब्यू करने वाली मिन्नू मणि ने जहां एक विकेट चटकाया. वहीं हरमनप्रीत कौर की 54 रनों की नाबाद पारी से महिला टीम इंडिया ने 115 रनों के लक्ष्य को आसानी से तीन विकेट गंवाकर हासिल कर डाला. इस तरह 7 विकेट की जीत से महिला टीम इंडिया ने तीन टी20 मैचों की सीरीज में अब 1-0 से बढ़त बना ली है.

 

मणि ने हासिल किया करियर का पहला विकेट 


मैच में इससे पहले अनुभवी दीप्ति शर्मा की अगुआई वाले स्पिन आक्रमण ने कप्तान हरमनप्रीत कौर की योजना को बहुत अच्छी तरह मैदान पर उतारा. दीप्ति के साथ डेब्यू करने वाली मिन्नू मणि और अनुषा बारेड्डी ने अपनी फिरकी गेंदबाजी से बांग्लादेश की महिला बैटर को खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया. मणी ने अपना पहला विकेट शमीमा सुल्ताना (17 रन) के रूप में लिया जो स्वीप शॉट खेलने के प्रयास में जेमिमा रोड्रिग्स को स्क्वायर लेग पर कैच दे बैठीं. जिससे बांग्लादेश की टीम के एक समय 57 रन पर तीन विकेट गिर चुके थे. हालांकि इसके बाद भी बांग्लादेश की महिला टीम बड़ा स्कोर नहीं खड़ा कर सकी और 20 ओवरों में 5 विकेट पर 114 रन ही बना सकी. बांग्लादेश के लिए सोर्ना अख्तर ही सबसे अधिक 28 गेंद में दो छक्के से 28 रन रन बना पाई. भारत की तरफ से मणि ने अपने पहले टी20 मैच में तीन ओवर के स्पेल में 21 रन देकर एक विकेट चटकाया. जबकि बारेड्डी ने चार ओवर में 24 रन दिए और उन्हें डेब्यू में एक भी विकेट नहीं मिला.

 

हरमनप्रीत का धमाका 


115 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी महिला टीम इंडिया की शुरुआत सही नहीं रही और शेफाली वर्मा तीन गेंदों में बिना खाता खोले आउट हो गईं. इसके बाद नंबर तीन पर आने वाली जेमिमा भी 14 गेंदों में दो चौके से 11 रन बनाकर चली बनीं. हालांकि उपकप्तान स्मृति मांधना और कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 21 रन पर दो विकेट गिरने के बाद पारी को संभाला और दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 70 रनों की मैच विनिंग साझेदारी हुई. स्मृति तभी 34 गेंदों में 5 चौके से 38 रन बना सकी. जबकि हरमनप्रीत ने 35 गेंदों में अंत तक नाबाद रहते हुए छह चौके और दो छक्के से 54 रनों की पारी खेली. जिससे महिला टीम इंडिया ने तीन विकेट के नुकसान पर 16.2 ओवर में ही 118 रन बनाकर पहले टी20 में 7 विकेट से जीत हासिल कर डाली. 

 

ये भी पढ़ें :- 

Minnu Mani: मजदूर पिता ने क्रिकेट के लिए लिया लोन, 4 बस बदलकर करने जाती थी प्रैक्टिस, जानें कौन है टीम इंडिया में चुनी गई केरल की पहली महिला क्रिकेटर

WI सीरीज से पहले विराट कोहली का धांसू वर्कआउट, कहा- हर दिन होना चाहिए...8 साल, शेयर की फोटो