हरमनप्रीत की बात पर नाराज हो गई बांग्लादेशी टीम, फोटो सेशन से हुई बाहर, भारतीय कप्तान ने कहा- 'अंपायर को बुलाकर लाओ', VIDEO

हरमनप्रीत की बात पर नाराज हो गई बांग्लादेशी टीम, फोटो सेशन से हुई बाहर, भारतीय कप्तान ने कहा- 'अंपायर को बुलाकर लाओ', VIDEO

भारत और बांग्लादेश महिला टीम के बीच हुए तीसरे वनडे मुकाबले में काफी विवाद हुआ. हरमनप्रीत कौर एंड कंपनी अंत में अंपायर्स के फैसलों से खुश नहीं दिखी. तीसरा वनडे मैच तो ड्रॉ हुआ ही, इसके साथ सीरीज भी 1-1 की बराबरी पर खत्म हुई. हरमन अपनी बल्लेबाजी के दौरान lbw आउट हुईं, लेकिन अंपायर का फैसला गलत था. इसपर हरमन बेहद नाराज दिखीं और अंपायर पर उन्होंने गुस्सा भी निकाला और फिर विकेट पर बल्ला भी मारा.

 

फोटो सेशन में दिखा हरमन का गुस्सा

 

मैच के बाद हरमनप्रीत कौर ने अंपायरिंग को घटिया बताया और कहा कि, अगली बार से हमारी टीम इस तरह के फैसलों के लिए तैयार रहेगी. वहीं अगर न्यूट्रल अंपायर होंगे तो वो दोनों टीमों के लिए बेहतर होगा. हमें क्रिकेट के अलावा इस गेम से काफी कुछ सीखने को मिला है. जिस तरह से यहां पर अंपायरिंग हो रही है वो बेहद खराब है.

 

 

 

ईएसपीएनक्रिकइंफो के अनुसार हरमन ने अंपायर के फैसले पर ही सवाल नहीं उठाए बल्कि सीरीज के अंत में फोटो सेशन के दौरान भी उन्होंने काफी कुछ दिया. दोनों कप्तान और टीम फोटो सेशन करवा रही थी. ट्रॉफी शेयर कर दोनों टीमें फोटो के लिए खड़ी थी. इस बीच हरमन ने बांग्लादेशी खिलाड़ियों से कहा कि, अंपायरों को भी बुलाकर लाओ. सिर्फ तुम लोग ही यहां क्यों हो? आपने मैच थोड़ी ने टाई किया है. अंपायरों ने आपके लिए किया है. उनके साथ भी हम फोटो लेंगे.

 

बता दें कि इस बात को सुन बांग्लादेशी खिलाड़ी गुस्सा हो गईं और फोटो सेशन छोड़कर सभी खिलाड़ी चली गईं.

 

मांधना ने भी उठाए सवाल

 

मैच के बाद हरमनप्रीत के अलावा स्मृति मांधना ने भी अंपायरिंग पर सवाल उठाए और कहा कि, सीरीज में जब DRS नही है तो हमें अच्छी अंपायरिंग की उम्मीद है. कुछ फैसले ऐसे होते हैं जो सही ढंग से दिए जाने चाहिए. अगर गेंद पैड पर लग रही थी तो अंपायर बिना सोच समझे ही आउट दे रहे थे.

 

मांधना ने आगे कहा कि, मुझे पूरी उम्मीद है कि, आईसीसी, बीसीबी और बीसीसीआई जल्द ही इसपर बातचीत करेंगे और हमें अगली बार न्यूट्रल अंपायरिंग मिलेगी. इससे हम इस मुद्दे पर बहस नहीं करेंगे और क्रिकेट पर फोकस कर पाएंगे.

 

ये भी पढ़ें:

रियान पराग गेंद से बने जादूगर, दो गेंद में दो पाकिस्तानी बल्लेबाजों को चकरघिन्नी कर पलटी मैच की कहानी, देखिए Video

6 साल पहले बुमराह ने पाकिस्तान के खिलाफ किया था ऐसा, अब हंगरगेकर से हुई ये बड़ी गलती, चौंक गई पूरी टीम, VIDEO