भारत के खिलाफ डेब्यू करने वाली बांग्लादेश की क्रिकेटर को पहले मैच में ही होना पड़ा अस्पताल में भर्ती, ये है वजह

भारत के खिलाफ डेब्यू करने वाली बांग्लादेश की क्रिकेटर को पहले मैच में ही होना पड़ा अस्पताल में भर्ती, ये है वजह

बांग्लादेश (IND vs BAN) की महिला क्रिकेटर शोरना अख्तर के लिए उनका वनडे डेब्यू बेहद खराब रहा. भारत के खिलाफ शेर ए बांग्ला स्टेडियम में टीम अपना पहला वनडे खेल रही थी. लेकिन इसी बीच 16 साल की शोरना को अचानक अपेंडिसाइटिस का दर्द उठा. इसके तुरंत बाद ही उन्हें अस्पताल ले जाया गया. शोरना इस दौरान बल्लेबाजी के लिए पैड पहन रही थीं. लेकिन तभी उन्हें इतना ज्यादा दर्द हुआ कि उन्हें तुरंत अस्पताल में शिफ्ट किया गया.

छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने वाली शोरना को इसके बाद रिटायर्ड आउट कर दिया गया. वो अंत तक अपनी टीम के लिए बल्लेबाजी के लिए नहीं आ पाईं. बता दें कि इससे पहले वो तीन मैचों की टी20 सीरीज में बांग्लादेश टीम का हिस्सा थीं. तीन मैचों की सीरीज में उन्होंने 18.50 की औसत से सिर्फ 37 रन बनाए थे. 28 रन उनका टॉप स्कोर था. उन्होंने यहां एक विकेट भी लिया था.

पहली बार भारत को मिली हार

 

बता दें कि भारत ने टी20 सीरीज पर कब्जा किया था. टीम इंडिया ने पहला मुकाबला 7 विकेट, दूसरा 8 रन से जीता था. टीम ने तीसरा टी20 गंवा दिया था. तीनों ही मैचों में बांग्लादेशी गेंदबाजों ने भारतीय बल्लेबाजी की पोल खोलकर रख दी थी.

 

ये भी पढ़ें:

Ashwin-Jadeja : 48 मैचों में 495 विकेट लेकर अश्विन-जडेजा की जोड़ी ने रचा इतिहास, जहीर खान और भज्जी को छोड़ा पीछे

दलीप ट्रॉफी फाइनल में 20 में से 16 विकेट लेने वाली तिकड़ी की तारीफ में हनुमा विहारी ने पढ़े कसीदे, कहा- कप्तानी का दबाव...