हरमनप्रीत कौर पर ICC लगा सकता है 2 मैचों का बैन, एशियन गेम्स के क्वार्टरफाइनल और सेमीफाइनल मैच से कट सकता है पत्ता: रिपोर्ट

हरमनप्रीत कौर पर ICC लगा सकता है 2 मैचों का बैन, एशियन गेम्स के क्वार्टरफाइनल और सेमीफाइनल मैच से कट सकता है पत्ता: रिपोर्ट

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) पर खतरा मंडरा रहा है. बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी वनडे मुकाबले में काफी ज्यादा विवाद हुआ था और हर विवाद में हरमन का नाम शामिल था. गलत तरीके से आउट दिया जाना हरमन को नहीं पचा और अंत में उन्होंने खूब बवाल भी किया. ऐसे में अब आईसीसी उनपर बड़े एक्शन की तैयारी में है. क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार भारतीय कप्तान को दो मैचों के लिए बैन किया जा सकता है.

 

हरमनप्रीत को पहले ही 4 डिमेरिट पॉइंट्स और मैच मैच का 75 प्रतिशत जुर्माना लगाया जा चुका है. दरअसल फोटो सेशन के दौरान हरमनप्रीत ने बांग्लादेशी खिलाड़ियों से कहा कि, आपने मैच थोड़ी न टाई करवाया है, वो तो अंपायरों ने करवाया है. ऐसे में आप उन्हें भी बुलाओ. इसपर बांग्लादेशी कप्तान भड़क गई और पूरी टीम के साथ फोटो सेशन से बाहर चली गई.

 

दो अहम मैच मिस करेंगे हरमन


कप्तान को कब दी जाएगी सजा इसका ऐलान आईसीसी जल्द ही कर सकता है. दो मैचों का बैन अगली सीरीज में लगेगा जो एशियन गेम्स है. टीम इंडिया जो टॉप 4 रैंक वाली टीम है उसे सीधे क्वार्टरफाइनल में एंट्री मिल रही है. इसका मतलब ये हुआ कि, हरमनप्रीत एशियन गेम्स के क्वार्टरफाइनल और सेमीफाइनल से बाहर रहेंगे. अगर टीम इंडिया क्वालिफाई करती है तब जाकर हरमन को फाइनल में मौका मिलेगा.

 

पहली बार पुरुष और महिला टीम लेगी हिस्सा


अगर हरमन को सजा मिलती है और वो टीम की कमान नहीं संभाल पाती है तो उनकी जगह स्मृति मांधना को टीम की कमान दी जा सकीत है. बता दें कि पहली बार ऐसा हो रहा है जब भारत की पुरुष और महिला टीम दोनों एशियन गेम्स में हिस्सा ले रही है. भारतीय महिला टीम ने इतिहास में पहली बार बर्मिंघम में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में हिस्सा लिया था और टीम ने सिल्वर मेडल जीता था.

 

ये भी पढ़ें:

एशियन गेम्स में आया नाम, अब 22 साल के विकेटकीपर ने चीते की तरह हवा में लपका कैच, VIDEO

IND vs WI: लाइव मैच के दौरान क्या सच में मोहम्मद सिराज को इशान किशन ने मारा पंच? जानिए वायरल तस्वीर की पूरी कहानी