भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) पर बड़ा जुर्माना लग सकता है. बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे और आखिरी वनडे में काफी विवाद हुआ था. मैच के दौरान हरमन को गलत तरीके से lbw आउट दे दिया गया था. इस फैसले के बाद कप्तान बेहद निराश दिखीं और गुस्से में उन्होंने अपना बल्ला स्टम्प्स पर दे मारा. मैच के बाद उन्होंने अंपायर से भी बहस की और ये कहा कि जो आपने फैसला दिया, वो गलत था. इसके बाद जब दोनों टीमें एक साथ ट्रॉफी शेयर करने वाली फोटो खिंचवा रही थी तब भी हरमन ने कुछ ऐसा कर दिया जिससे बांग्लादेशी टीम बीच में ही फोटो सेशन छोड़कर चली गई.
हरमन को मिली सजा
दरअसल फोटो सेशन के दौरान हरमनप्रीत ने बांग्लादेशी खिलाड़ियों से कहा कि, आपने मैच थोड़ी न टाई करवाया है, वो तो अंपायरों ने करवाया है. ऐसे में आप उन्हें भी बुलाओ. इसपर बांग्लादेशी कप्तान भड़क गई और पूरी टीम के साथ फोटो सेशन से बाहर चली गई. क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार अब हरमन को सजा मिल सकती है. उनपर 75 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना लगाया जा सकता है. वहीं पोस्ट मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी उलटा जवाब देने के लिए उनपर 50 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना लगाया जा सकता है. इसके अलावा स्टम्पस तोड़ने के लिए भी उन्हें सजा मिल सकती है.
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ऑफिशियल ने क्रिकबज से कहा कि, मैदान पर स्टम्प्स तोड़ने के लिए उनपर मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना लगाया जा सकता है. इसके अलावा प्रेस कॉन्फ्रेंस में जिस तरह से उन्होंने जवाब दिया इसको लेकर भी उनपर एक्शन लिया जा सकता है.
बांग्लादेशी कप्तान का बयान
इसके अलावा भारतीय कप्तान को 4 डिमेरिट पॉइंट्स मिल सकते हैं. एक अंपायर से बहस करने के लिए और 3 मैदान पर इस तरह से एक्शन के लिए. बांग्लादेश की कप्तान निगार सुल्ताना भी हरमन से खुश नहीं दिखीं. निगार ने पोस्ट मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि, ये उनकी दिक्कत है. मुझे उससे कुछ लेना देना नहीं है.
एक खिलाड़ी के तौर पर वो अच्छा बर्ताव कर सकती थीं. मैं आप ये नहीं बता सकती कि क्या हुआ. लेकिन फोटो सेशन के दौरान जो हुआ वो ठीक नहीं था. मेरी टीम के लिए वो सही वातावरण नहीं था. इसलिए हम वापस चले गए. क्रिकेट अनुशासन और इज्जत का खेल है.
ये भी पढ़ें:
MLC 2023: निकोलस पूरन का बल्ला गरजा, छह छक्के ठोके, पोलार्ड के साथ मिलकर अंबानी की टीम को अमेरिका में दिलाई जबरदस्त जीत
टीम इंडिया के 'जैमीबॉल' क्रिकेट से हिली दुनिया, इंग्लैंड का बैजबॉल पड़ा फीका, टेस्ट के 146 साल के इतिहास में पहली बार मची ऐसी धमाचौकड़ी