Harmanpreet Kaur: हरमनप्रीत को अंपायर से भिड़ना पड़ा महंगा, ICC ने दो मैचों के लिए किया सस्पेंड

Harmanpreet Kaur: हरमनप्रीत को अंपायर से भिड़ना पड़ा महंगा, ICC ने दो मैचों के लिए किया सस्पेंड

टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर को आईसीसी ने दो इंटरनेशनल मैचों के लिए सस्पेंड कर दिया गया. बांग्लादेश के खिलाफ हरमनप्रीत कौर ने पहले अंपायर से बहस की और फिर फोटो सेशन के दौरान अलग तरह की टिप्पणी भी की. ऐसे में आईसीसी कोड ऑफ कंडक्ट के अनुसार तीसरे वनडे में इस तरह का व्यवहार करना आईसीसी को नहीं जमा और अब उन्हें दो मैचों के लिए बैन कर दिया गया है.

 

अंपायर से किया था बहस


हरमनप्रीत को पहले ही 4 डिमेरिट पॉइंट्स और मैच का 50 प्रतिशत जुर्माना लगाया जा चुका है. दरअसल फोटो सेशन के दौरान हरमनप्रीत ने बांग्लादेशी खिलाड़ियों से कहा कि, आपने मैच थोड़ी न टाई करवाया है, वो तो अंपायरों ने करवाया है. ऐसे में आप उन्हें भी बुलाओ. इसपर बांग्लादेशी कप्तान भड़क गई और पूरी टीम के साथ फोटो सेशन से बाहर चली गई. वहीं इससे पहले lbw आउट होने पर उन्होंने अंपायर से बहस की थी और गुस्से में बल्ले स्टम्पस पर मारा था.

 

बता दें कि दो मैचों का बैन अगली सीरीज में लगेगा जो एशियन गेम्स है. टीम इंडिया जो टॉप 4 रैंक वाली टीम है उसे सीधे क्वार्टरफाइनल में एंट्री मिल रही है. इसका मतलब ये हुआ कि, हरमनप्रीत एशियन गेम्स के क्वार्टरफाइनल और सेमीफाइनल से बाहर रहेंगे. अगर टीम इंडिया क्वालिफाई करती है तब जाकर हरमन को फाइनल में मौका मिलेगा.

 

दो इंटरनेशनल मैचों से रहना होगा बाहर


हरमन को अंपायर के फैसले पर असहमति दिखाने से संबंधित प्लेयर और प्लेयर सपोर्ट पर्सनल के लिए आईसीसी आचार संहिता के अनुच्छेद 2.8 का उल्लंघन करने का दोषी पाया गया था. कौर को अनुच्छेद 2.7 के उल्लंघन का दोषी पाए जाने के बाद लेवल 1 के अपराध के लिए उनकी मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना भी लगाया गया है.

 

बता दें कि हरमन ने अपनी गलती मान ली है और और एमिरेट्स आईसीसी इंटरनेशनल पैनल ऑफ मैच रेफरी के अख्तर अहमद के जरिए प्रस्तावित प्रतिबंधों को स्वीकार कर लिया, इसलिए औपचारिक सुनवाई की कोई आवश्यकता नहीं थी. बता दें कि 4 डिमेरिट पॉइंट्स का मतलब है कि उन्हें अगली इंटरनेशनल सीरीज के एक टेस्ट या दो वनडे या फिर दो टी20 मुकाबलों से बाहर रहना पड़ सकता है.

 

ये भी पढ़ें:

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान का चौंकाने वाला बयान, एशेज के बाद रिटायर हो जाएंगे डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ

25 गेंद पर शतक जड़ने वाले स्कॉटलैंड के बल्लेबाज का फिर धमाका, ठोक डाला टी20 पावरप्ले का सबसे बड़ा स्कोर, छक्के- चौकों की बरसात