महिला टीम इंडिया के कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) हाल ही में बांग्लादेश दौरे पर गुस्से में आपा खो बैठी थी. उन्होंने ना सिर्फ मैदान के अंदर स्टंप्स पर बल्ला मारकर अंपायर के फैसले पर आपत्ति जताई. बल्कि इसके बाद बांग्लादेश महिला टीम के साथ ट्रॉफी फोटो सेशन के दौरान भी उन्होंने आपत्ति जनक बात कही थी. जिसके चलते हरमनप्रीत कौर पर अब दो अंतरराष्ट्रीय मैचों का बैन लगा गया है. इस तरह हरमनप्रीत की हरकत पर पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी ने भी बड़ा बयान दे डाला है.
पहले बल्ले को स्टंप्स पर मारा
हरमनप्रीत जब बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के तीसरे मैच में बल्लेबाजी कर रहीं थी. इसी दौरान नादिया अख्तर की गेंद पर उन्होंने स्वीप शॉट खेला. इस पर मैदानी अंपायर ने उन्हें आउट दिया तो वह काफी गुस्से में आ गईं और बल्ले को स्टंप्स पर मार बैठी.
अंपायर पर साधा निशाना
इस घटना के बाद भी हरमनप्रीत का गुस्सा शांत नहीं हुआ और मैच के बाद कहा कि अगली बार जब हम यहां बांग्लादेश दौरे पर आएंगे तो अंपायरिंग की भी तैयारी करेंगे. जबकि बांग्लादेश के साथ 1-1 की बराबरी पर समाप्त हुई तीन मैचों की ODI सीरीज के बाद जब ट्रॉफी के लिए उन्हें मंच पर बुलाया गया तो उन्होंने अंपायर को भी बुलाने की मांग कर डाली. उनका इशारा था कि बांग्लादेश को ट्रॉफी दिलाने में अंपायर की भी भूमिका रही है. ये बात सुल्ताना और बांग्लादेश के खिलाड़ियों को ठीक नहीं लगी और वें सभी मैदान छोड़कर चली गईं.
आईसीसी ने सुनाई ये सजा
हरमनप्रीत की इन्हीं हरकतों के चलते आईसीसी ने उन्हें लेवल-2 के उल्लंघन का दोषी पाया और मैच फीस में 50 प्रतिशत जुर्माने के साथ तीन डिमेरिट अंक दिए. इस तरह 4 डिमेरिट पॉइंट्स खाते में होने के चलते उन पर दो अंतरराष्ट्रीय मैचों का बैन भी लग गया.
शाहिद अफरीदी ने क्या कहा ?
हरमनप्रीत की इसी हरकत पर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने कहा कि ऐसा सिर्फ इंडिया में ही नहीं है. महिला क्रिकेट में ऐसा आमतौर पर नहीं देखा जाता है. लेकिन ये आईसीसी का बड़ा मैच था और महिला क्रिकेट में ऐसा देखना थोड़ा ज्यादा हो गया. सजा के साथ आप भविष्य में एक उदाहरण प्रस्तुत करते हैं और क्रिकेट में आप कई बार झुंझला सकते हैं लेकिन गुस्से को कंट्रोल किय अजय तो अच्छा है.
ये भी पढ़ें :-