IND vs BAN : टीम इंडिया ने सिर्फ 11 रनों के भीतर गंवाए 6 विकेट, बांग्लादेश के खिलाफ बल्लेबाजों के फ्लॉप शो ने बढ़ाई चिंता

IND vs BAN : टीम इंडिया ने सिर्फ 11 रनों के भीतर गंवाए 6 विकेट, बांग्लादेश के खिलाफ बल्लेबाजों के फ्लॉप शो ने बढ़ाई चिंता

भारतीय महिला टीम ने भले ही बांग्लादेश महिला टीम के खिलाफ टी20 सीरीज पर कब्जा कर लिया है लेकिन बांग्लादेशी गेंदबाजों ने भारतीय बल्लेबाजों की पोल खोल दी है. टीम इंडिया की बल्लेबाजी एक बार फिर ताश के पत्तों की तरह बिखर गई. दोनों टीमों के बीच टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला मीरपुर में खेला जा रहा है जहां 20 ओवरों में भारतीय टीम सिर्फ 102 रन ही बना पाई. कप्तान हरमनप्रीत कौर और जमाइमा रोड्रिगेज को छोड़ और कोई भी बल्लेबाज खास नहीं कर पाई.

अकेले लड़ीं कप्तान हरमन


भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही. टीम ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. स्मृति मांधना और शेफाली वर्मा ने पारी की शुरुआत की लेकिन दोनों ही बल्लेबाज पूरी तरह फेल रहीं. 7 के कुल स्कोर पर ही मांधना 1 रन बनाकर चलती बनीं जबकि 11 रन बनाकर शेफाली भी सुल्ताना खातुन का शिकार हो गईं. इसके बाद जमाइमा और कप्तान हरमनप्रीत ने पारी को संभाला. दोनों ने मिलकर टीम के स्कोर को 65 तक पहुंचाया ही था कि जमाइमा को शोरणा अख्तर ने आउट कर दिया. 91 के कुल स्कोर पर कप्तान भी चलती बनीं और इस तरह टीम ने 4 अहम विकेट गंवा दिए थे. हरमन लड़ती दिखीं लेकिन 10 रन से अपने अर्धशतक से चूक गई.

 

बांग्लादेश की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट राबेया खान, 2 विकेट सुल्ताना खातुन और 1-1 विकेट फाहिमा खातुन, शोरणा अख्तर और नाहिदा अख्तर ने लिए. बता दें कि भारतीय महिला टीम पहले ही सीरीज पर कब्जा जमा चुकी है. टीम ने पहले टी20 में बांग्लादेश को 7 विकेट और फिर दूसरे टी20 में 8 रन से हराया था. हालांकि दूसरे टी20 में भी टीम इंडिया के बल्लेबाजों की पोल खुल गई थी और पूरी टीम सिर्फ 95 रन ही बना पाई थी.
 

ये भी पढ़ें:

WI के खिलाफ 5 विकेट लेने के बाद अश्विन ने दिया बड़ा बयान, कहा- WTC फाइनल मेरे करियर...

नंबर 3 पर खेलने को लेकर कोच द्रविड़ को शुभमन गिल ने क्या दिया था जवाब, कप्तान रोहित शर्मा ने किया पूरी बातचीत का खुलासा